पैट कमिंस ने फाइनल में पहुंचते ही दिया बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों को बनाया हीरो


Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi

Image Source : PTI
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 36 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में सफर समाप्त हो गया है। वहीं सनराइजर्स की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। साल 2018 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इससे पहले टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया है। फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए।

क्या बोले पैट कमिंस

पैट कमिंस ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि टीम के खिलाड़ी पूरे सीजन में शानदार रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं, टीम में एक शानदार जोश है और सीजन की शुरुआत में फाइनल हमारा लक्ष्य था और हमने इसे हासिल कर लिया। हम जानते थे कि हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है। इसके बाद पैट कमिंस ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंक सकते। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट का होना एक सपने जैसा है, इससे मेरा काम आसान हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा।

अभिषेक और शाहबाज को लेकर कही ये बात

शाहबाज को इस मुकाबले में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। इस पर जब उनसे पूछा गया कि शाहबाज को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाने का फैसला किसने किया तो इसपर कमिंस ने जवाब दिया कि डैन विटोरी ने यह फैसला लिया था। डैन विटोरी, बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स और जितने संभव हो सके उतने बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स चाहते थे। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी की, अभिषेक शर्मा की गेंदबाजी पर बात करते हुए कमिंस ने कहा कि यह एक आश्चर्य था, दाएं हाथ के कुछ बल्लेबाजों के साथ उन्हें बाहर रखने की कोशिश की और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उन दोनों ने बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से मैच जीत लिया। कमिंस ने आगे कहा कि 170 रन का पीछा करना मुश्किल था और अगर हमें कुछ विकेट मिल जाते तो हम जानते कि हमारे पास मौका है। मैं कभी भी पिच और परिस्थितियों के बारे में सोचने का दिखावा नहीं करूंगा, हर हफ्ते अलग-अलग होता है।

यह भी पढ़ें

KKR vs SRH Final Pitch Report: फाइनल में ऐसी होगी चेन्नई की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा

हार के बाद भी कप्तान संजू सैमसन ने इस प्लेयर के लिए खोला दिल, कहा-बुमराह के बाद इसी का…

Latest Cricket News





Source link

x