You can vote even if you do not have Voter ID – News18 हिंदी
[ad_1]
मो.इकराम/धनबाद. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है. ऐसे में मतदाताओं को मतदान से पहले EPIC (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) प्रस्तुत करना है. किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में EPIC प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. इसके अलावा कुछ वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र भी हैं, जिन्हें दिखाकर आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि यदि आपने वोटर मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं कराया है तो 27 अप्रैल तक मौका है. आप अपने बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो जाएगा.
EPIC के अलावा ये 12 अन्य दस्तावेज होंगे मान्य
1. आधार कार्ड
2. मनरेगा जॉब कार्ड
3. बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
4. श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. ड्राइविंग लाइसेन्स
6. पैन कार्ड
7. एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
10. केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र.
11. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र.
12. यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरना होगाफॉर्म-6
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए धनबाद लोकसभा क्षेत्र के छूटे हुए योग्य नागरिक 27 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म-6 या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है. नागरिक वोटर हेल्पलाइन ऐप्प डाउनलोड कर आवश्यक जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:16 IST
[ad_2]
Source link