Wrestlers the undertaker net worth real name of undertaker Mark William Calaway why he is called Deadman – News18 हिंदी
[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
द अंडरटेकर ने अपने करियर की शुरूआत 1987 में की थी.
द अंडरटेकर 4 बार के WWE चैंपियन हैं.
वे 6 बार के WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहे हैं.
नई दिल्ली. प्रोफेशनल रेसलर द अंडरटेकर (Undertaker) साल 2020 में आधिकारिक तौर पर रिटायर हो चुके हैं. लेकिन, फाइट के दीवानों पर वे आज भी राज करते हैं. डेडमैन (Deadman) के नाम से मशहूर इस 58 वर्षीय रेसलर के 3 पत्नियों से चार बच्चे हैं और द अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलावे है. 6 फुट 10 इंच लंबे और 140 किलो वचनी अंडरटेकर अमेरिका के ऑस्टिन, टैक्सस में रहते हैं. उनकी पत्नी का नाम मिशेल मैक्कूल है. द अंडरटेकर का रेसलिंग करियर तीन दशक लंबा रहा. रेसलिंग से शोहरत के साथ ही द अंडरटेकर ने खूब कमाई भी की. उनकी नेटवर्थ 17 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब 40 करोड़ रूपए) आंकी गई है.
अपने करीब 3 दशक लंबे प्रोफेशनल रेसलिंग करियर के दौरान वे ज्यादातर समय टॉप सुपरस्टार के रूप में ही पहचाने गए. रिटायरमेंट के बाद द अंडरटेकरलैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट के साथ WWE से जुड़े हुए हैं. इस करार की वजह से उन्हें हर साल WWE की तरफ से 2.5 मिलियन डॉलर यानि करीब 21 करोड़ रूपए मिलते हैं.

द अंडरटेकर को आज भी wwe से अच्छी कमाई होती है. (Image : @undertaker/X)
किया है खूब निवेश
द अंडरटेकर की आय का जरिया केवल WWE नहीं है. उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है. अपने बिजनेस पार्टनर स्कॉट एवनहार्ट के साथ मिलकर उन्होंने 2006 में लवलैंड, कोलारैडो में एक प्रॉपर्टी 2.4 मिलियन डॉलर में खरीदी थी. अब इस प्रॉपर्टी की कीमत 3.96 मिलियन डॉलर हो चुकी है. इसके अलावा उन्होंने एवनहार्ट के साथ रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है. वे प्रॉपर्टी खरीदते हैं और मुनाफे में उसे बेच देते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO Update: आजाद इंजीनियरिग लाएगी IPO, सचिन तेंदुलकर का भी कंपनी में लगा है पैसा
आलीशान घर
द अंडरटेकर ऑस्टिन, टेक्सस में बहुत बड़े घर में रहते हैं. इस घर में सभी मॉर्डन सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. द अंडरटेकर कार और बाइक्स के बहुत बड़े शौकीन हैं. द अंडरटेकर के पास Bentley Continental GT, Cadillac ATS, Jeep Wrangler Rubicon जैसी कई महंगी गाड़ियां और Harley Davidson के अलग-अलग मॉडल के 4 बाइक्स भी मौजूद हैं. अंडरटेकर के पास कुल 16 कार हैं.
अंडरटेकर का करियर
द अंडरटेकर ने अपने करियर की शुरूआत 1987 में की थी. Survivor Series 1990 में द अंडरटेकर के रूप में WWE में अपना डेब्यू किया. उन्होंने WWE के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में लगातार 21 मैच जीते थे. द अंडरटेकर 4 बार के WWE चैंपियन, 3 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 1 बार के हार्डकोर चैंपियन, 6 बार के WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और 1 बार के WCW टैग टीम चैंपियन रहे हैं.
.
Tags: Business news in hindi, High net worth individuals, Undertaker, WWE
FIRST PUBLISHED : October 1, 2023, 13:52 IST
[ad_2]
Source link