World Chocolate Day Which Country Has The Most Popular Chocolate In The World

[ad_1]

World Chocolate Day: अब तक आपने सबसे ज्यादा कौन सी चॉकलेट खाई होगी. अगर आप भारतीय हैं तो दो तीन ब्रांड ऐसे हैं चॉकलेट के जिन्हें आपने ट्राई किया होगा. कुछ लोग होंगे जिन्होंने महंगी चॉकलेट खाई होगी. हालांकि क्या आपको पता है कि इस दुनिया में किस देस की चॉकलेट को सबसे ज्यादा प्रिमियम माना जाता है. अगर आप ब्रिटेन या स्विट्जरलैंड समझ रहे हैं तो ये गलत है. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं सही जवाब.

कहां कि चॉकलेट है सबसे ज्यादा पॉपुलर

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर चॉकलेट जर्मनी में मिलती है. उदाहरण के तौर पर कहें तो जर्मनी के कोलोन शहर को पूरी दुनिया में बेस्ट चॉकलेट के लिए जाना जाता है. यहां बनी चॉकलेट अमेरिका, यूरोप और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकती हैं. हालांकि, यहां बनी चॉकलेट की कीमत भी आम चॉकलेट्स से ज्यादा होती है. इसे रिच चॉकलेट सिटी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं जर्मनी के बेल्जियम शहर को भी चॉकलेट्स के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां स्थित Godiva चॉकलेट कंपनी पूरी दुनिया में अपनी बेस्ट चॉकलेट्स के लिए लोकप्रिय है.

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट

अगर आप खाने के लिए दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट तलाश रहे हैं तो आपकी तलाश फ्रोजन हाउते चॉकलेट (Frrrozen Haute Chocolate) पर आ कर खत्म होगी. दरअसल,  फ्रोजन हाउते चॉकलेट को दुनिया के सबसे महंगे चॉकलेट के रूप में जाना जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस चॉकलेट का नाम दुनिया की सबसे महंगी मिठाई के तौर पर दर्ज है. 28 कोको मिश्रण से तैयार ये खास चॉकलेट 23 कैरेट खाने वाले गोल्ड से बनी है. हैरानी की बात ये है कि इसे सफेद हीरे के साथ सोने के बाउल में सर्व किया जाता है. इस शानदार चॉकलेट की कीमत 25000 डॉलर है. यानी करीब 20 लाख 55 हजार रुपए के आस पास है.

ये भी पढ़ें: World Chocolate Day: खाना दे दो और चॉकलेट दे दो…इस देश में है चॉकलेट खाने वालों की पूरी फौज

[ad_2]

Source link

x