Wildlife research students found 180 species of birds here – News18 हिंदी

[ad_1]

3284809 HYP 0 FEATUREIMG 20230730 WA0067 Wildlife research students found 180 species of birds here – News18 हिंदी

अर्पित बड़कुल/दमोह:एमपी के तीन जिलों की सीमाओं से घिरा हुआ नौरादेही अभयारण्य प्रदेश का पहला बड़ा अभ्यारण्य है. इस अभ्यारण्य की पहचान यहां बसाए गएबाघों से है. सिर्फ 5 साल में यहां 2 से बढ़कर12 बाघ हो चुके हैं. इसके साथ हीविशालकाय ऊंचे ऊंचे पेड़ो पर पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां यहां अपना घोंसला बनाकर रह रहीहैं. जिनकी गणना भी अब शुरू हो चुकी है.

देश के 6 राज्यों से आए 22 छात्र और जैव विविधता प्रेमी विशेषज्ञों ने नौरादेही अभ्यारण्य के कर्मचारियों साथ मिलकर पक्षियों की गणना कर रहे हैं. पूरे अभ्यारण में 180 प्रकार के पक्षियों की प्रजाति पाई गई है. 11 बर्ड ट्रेल में दल को पक्षियों की प्रजातियों के साथ ही जैव विविधता वन्यजीव और वनस्पति का भी अध्ययन किया जाना था. साथ ही सर्वे रिपोर्ट भी तैयार होनी है.

6 प्रदेशों से आए 22 छात्रों ने किया सर्वे
इस बार अभियान में न केवल पक्षी बल्कि जैव विविधता में नजर आने वाले वन्यजीव और वनस्पति पर भी अध्ययन किया जाएगा. अलग-अलग छह राज्यों से आए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट वन्यजीवन पर अध्ययन कर रहे हैं. छात्र और वनरक्षक चार दिन तक नौरादेही अभयारण्य में सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे.इस दौरान नौरादेही अभयारण्य की मोहली, जमरासी, जगतराई, बरपानी, नौरादेही, सिलकुही, सर्रा, रमपुरा, उन्हारीखेड़ा और आमापानी बर्ड ट्रेल में पक्षियों की प्रजाति, उनकी संख्या और आवास व व्यवहार का अध्ययन करेंगे.

Tags: Damoh News, Local18, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link

x