Wife Giving Up Her Food For Husband Internet Blasts Couple Shows Viral Video
[ad_1]

कम पड़ गया खाना, तो पति को खिलाने के लिए पत्नी ने खुद छोड़ दिया खाना
पति-पत्नी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन किसी अच्छी और सही वजह से नहीं. एक कंटेंट क्रिएटर कपल द्वारा फिल्माई गई छोटी क्लिप में पत्नी को अपने पति (husband) के लिए अपना खाना छोड़ते हुए दिखाया गया है. लेकिन, पति को पत्नी के बारे में ये पता ही नहीं था. इंटरनेट को इनका ये वीडियो ज़रा भी पसंद नहीं आया, बल्कि लोग इसे देख काफी नाराज़ भी हुए.
यह भी पढ़ें
वीडियो को इंस्टाग्राम पर टिम्सी जैन ने अपलोड किया था. इसमें एक महिला द्वारा अपने परिवार के लिए किए गए बलिदानों को दिखाने का प्रयास किया गया. वीडियो में दिखाया गया है कि खाने की मेज पर अपना हिस्सा खत्म करने के बाद पति और चावल की मांग करता है. लेकिन, बर्तन खोलने पर पत्नी को पता चलता है कि चावल तो बचा ही नहीं है. फिर वह चुपचाप अपनी प्लेट से थोड़े चावल लेती है, बर्तन में रखती है और फिर अपने पति की प्लेट में परोस देती है. पति खाना खाता रहता है और उसे इसे बात की खबर तक नहीं होती कि पत्नी ने अपनी प्लेट से खाना निकालकर उसे दे दिया और खुद कम खाया.
देखें Video:
इस वीडियो को ट्विटर पर भी कई लोगों ने शेयर किया है. इंटरनेट ने एक महिला द्वारा इस तरह का बलिदान देने को बिल्कुल नापसंद किया, वह भी पति की जानकारी के बिना.
एक यूजर ने लिखा, “पति फोन पर बिजी है और उसे इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. वह अपनी पत्नी के प्यार और उसके प्रति परवाह को नजरअंदाज कर रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारतीय पुरुष इतने अपमानजनक हो सकते हैं. यहां कुछ भी रोमांटिक नहीं है.”
Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र के ठाणे में क्रेन गिरने से 14 मजदूरों की मौत, 3 जख्मी
[ad_2]
Source link