Why do people start speaking another language after drinking alcohol what is the reason for this
[ad_1]
आपने अपने आस-पास देखा होगा कि शराब पीने के बाद इंसान का कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ जाता है. इतना ही नहीं शराब पीने के बाद इंसान अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में बात करने की कोशिश करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है. आखिर क्यों शराब पीने के बाद इंसान कॉन्फिडेंस के साथ दूसरी भाषा में बात करता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.
शराब पीने से आता है कॉन्फिडेंस
शराब पीने के बाद लोगों का कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है. कॉन्फिडेंस बढ़ने के कारण लोग अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में बात करने लगते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक शराब की एक घूट भी अगर किसी इंसान को चढ़ती है, तो वो उसके बाद फर्राटेदार दूसरी भाषा या विदेशी भाषा बोलने लगता है. इस दौरान उस शख्स बहुत अच्छे तरीके से दूसरी भाषा नहीं आती है, लेकिन उसके बावजूद शख्स उस भाषा को फर्राटेदार तरीके से बोलता है है.
भारत में अंग्रेजी
भारत में अधिकांश लोगों को अंग्रेजी भाषा बहुत अच्छे तरीके से नहीं आती है. लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि शराब पीने के बाद इंसान खूब फर्राटेदार और कॉन्फिडेंस में अंग्रेजी बोलता है. इतना ही नहीं नॉर्मल होने पर वो जिन शब्दों का उपयोग नहीं कर पाता था, शराब पीने के बाद आसानी से बोल पाता है. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.
शोध में आया सामने
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल, मैश्ट्रिच्ट यूनिवर्सिटी और किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने मिलकर इस विषय पर शोध किया था, जो रिसर्च साइकोफर्माकॉलोजी जर्नल में प्रकाशित हुआ था. रिसर्च में पाया गया कि शराब पीने के बाद द्विभाषी बोलने वाले लोगों की दूसरी भाषा का स्किल सुधर जाता है. रिसर्च के मुताबिक अंग्रेजी या कोई भी विदेशी भाषा बोलने के लिए बौद्धक क्षमता का सजग होना बहुत जरूरी है. ऐसे में शराब बौद्धिक क्षमता को और अधिक बिगाड़ देती है. लेकिन अध्ययन में इसका उलट परिणाम सामने आया है. रिसर्च में सामने आया कि शराब सेल्फ कॉन्फिडेंस को कई गुणा बढ़ा देता है.
रिसर्च में ये भी सामने आया है कि शराब सोशल एंग्जाइटी और बेचैनी को दूर करता है. ये ही कारण है कि इन दोनों के असर बिना जब हम अन्य लोगों से बात करने लगते हैं, तो दूसरी भाषा को बोलने की क्षमता भी बढ़ जाती है. इसके बाद जब नशा टूटता है, तो इंसान को लगता है कि उसकी दूसरी भाषा काफी सुधर गई है. वह उस भाषा में अच्छे से बात कर लेता है.
ये भी पढ़ें: क्या होता है एयर टर्बुलेंस, फ्लाइट में सफर करने से पहले ये जानना जरूरी
[ad_2]
Source link