Who invented the lift that made life easier
[ad_1]

अब आधुनिक लिफ़्ट केबल और चरखियों के माध्यम से चलती हैं, जिसमें 25 से 50 लोगों तक का वजन सँभाला जा सकता है.

ऐसे में बहुत कम लोगों के दिमाग़ में ये सवाल आया होगा कि आख़िर लिफ़्ट का अविष्कार किसने और कैसे किया होगा.

दरअसल लिफ़्ट के विकास पर नज़र डालें तो ये किसी एक व्यक्ति की मेहनत का नतीजा नहीं हैं. बल्कि वैज्ञानिकों की लगातार कोशिशों का नतीजा है.

रोमन काल में भवन निर्माण, पुल का निर्माण जैसे कार्यों के लिए लिफ़्ट जैसी मशीन का अविष्कार हुआ था. रोम के इंजीनियर वित्रूवियस पोलियो ने सामान उठाने और नीचे लाने के लिए घिरनियों के ज़रीए एक मशीन बनाई थी.

साल 1852 में अलिशा ग्रेव्स ओटिए ने लिफ़्ट में सुरक्षा यंत्र लगाकर इसमें लोगों को ऊपर से नीचे लाने का काम शुरू किया था. इस तरह धीरे-धीरे इस तरह लिफ़्ट का विकास होता गया जिसका इस्तेमाल आज हम कर रहे हैं.
Published at : 27 Apr 2024 10:45 AM (IST)
Tags :
जनरल नॉलेज फोटो गैलरी
जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link