When Hero Number Govinda Became Villain Shikari Movie Flopped Acting Praised Producer Doomed – जब हीरो नंबर बने विलेन तो फिल्म का बज गया बैंड, एक्टिंग की तो तारीफ हुई प्रोड्यूसर गया डूब

[ad_1]

जब हीरो नंबर बने विलेन तो फिल्म का बज गया बैंड, एक्टिंग की तो तारीफ हुई प्रोड्यूसर गया डूब- जानते हैं नाम?

जब पहली बार विलेन बने थे गोविंदा, निभाया था ग्रे शेड कैरेक्टर, फोटो- youtube/Eagle Home Entertainments

नई दिल्ली:

90 के दौर में जब भी किसी दमदार एक्टर का जिक्र होता है, तो उसमें गोविंदा का नाम जरूर लिया जाता है. उन्होंने रोमांस से लेकर कॉमेडी तक तक सभी फिल्मों में काम किया और एक वक्त ऐसा था, जब बॉक्स ऑफिस पर उनके नाम का सिक्का चलता था. हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन जैसी फिल्मों के जरिए गोविंदा ने हर दिल में जगह बनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा ने एक ऐसी फिल्म भी थी, जिसमें उन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन का किरदार निभाया था और उनकी ये फिल्म आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, जिसमें उनकी गजब की एक्टिंग देखने को मिली.

यह भी पढ़ें

जब पहली बार विलेन बने थे गोविंद 

ये बात है साल 2000 की जब गोविंदा की फिल्म शिकारी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पहली बार गोविंदा ने विलेन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में गोविंदा के अलावा तब्बू और करिश्मा जैसी स्टार कास्ट थी. इस फिल्म को एन चंद्रा ने डायरेक्ट किया था. ये क्राईम थ्रिलर फिल्म थी. 1996 में सुपर डुपर हिट फिल्म साजन चले ससुराल के बाद गोविंदा, तब्बू और करिश्मा की ये दूसरी फिल्म थी, जब तीनों एक साथ नजर आए थे. उस समय इस फिल्म को 7.25 करोड़ रुपए में बनाया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड को 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और फिल्म अंटर परफॉर्म साबित हुई थी.

आज भी देख सकते हैं गोविंदा की ये फिल्म 

अगर गोविंद को विलेन के रूप में देखने के लिए आप भी एक्साइटेड हैं ,तो शिकारी फिल्म अभी भी एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म में ना सिर्फ गोविंद बल्कि करिश्मा और तब्बू की एक्टिंग भी खूब दमदार थी, इसमें जॉनी लीवर भी नजर आए थे. करिश्मा और गोविंदा ने 90 के दौर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें कुली नंबर वन से लेकर राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल है, जो आज भी लोग देखना खूब पसंद करते हैं.

[ad_2]

Source link

x