What Is The Expense Of Education In Canada Total Cost Of Studying In Canada Per Year Canada Study Budget

[ad_1]

What is the total studying cost in India: जब विदेश में पढ़ाई की बात आती है तो बहुत से छात्र कनाडा जाना पसंद करते हैं. यहां की क्वालिटी एजुकेशन और इनकी डिग्री का महत्व कुछ वजहें हैं जिनके कारण ये इंडियन स्टूडेंट्स का फेवरेट एजुकेशन डेस्टिनेशन बना हुआ है. सबसे बड़ी बात की कनाडा में डिग्री लेने के बाद यहीं नौकरी मिलने के बढ़िया चांस रहते हैं, इसलिए भी ये स्टूडेंट्स की फेवरेट जगह है. जानते हैं कनाडा में पढ़ने के लिए करीब कितना खर्च आ सकता है.

दूसरे देशों से है सस्ता

किसी भी देश में पढ़ाई का खर्च बहुत से फैक्टर्स पर डिपेंड करता है जैसे कोर्स का सेलेक्शन, यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट का सेलेक्शन आदि. हालांकि मोटे तौर पर तुलना करनी हो तो ये कहा जा सकता है कि कनाडा बाकी देशों जैसे यूएस, ऑस्ट्रेलिया, यूके वगैरह से सस्ता है. यहां आपको तुलनात्मक कम खर्च में डिग्री मिल जाती है.

इन मद में आता है खर्च

किसी भी देश में और कनाडा में भी पढ़ाई का खर्च इन मद में होता है. प्री अराइवल एक्सपेंस, एकेडमिक कॉस्ट जैसे ट्यूशन फीस, हाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन, बेसिक यूटिलिटीज (खाना, इंटरनेट वगैरह), हेल्थ इंश्योरेंस और टैक्स. इन सभी को मिलाकर कुल खर्च कैलकुलेट किया जाता है.

एवरेज कितना खर्च आता है

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि ये कई चीजों पर निर्भर करता है लेकिन मोटी तौर पर कैलकुलेशन किया जा सकता है कि वहां पढ़ने के कितने पैसे लगते हैं. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को यहां से डिग्री लेने के लिए 10 से 21 लाख रुपये प्रति साल के हिसाब से खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां की ट्यूशन फीस बेस्ट इंस्टीट्यूट्स में 35 हजार कनेडियन डॉलर यानी 18 लाख रुपये तक भी है.

इसके बाद आता है रहने का खर्च. इंडियन रुपये में बात करें तो यहां रहने के लिए महीने के 70 से 80 हजार रुपये तक आराम से खर्च करने पड़ सकते हैं. ये एमाउंट कम ही है जो बढ़ सकता है.

यूजी और पीजी की फीस

बैचलर्स डिग्री लेने के लिए एवरेज फीस 7 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है. नॉमर्ल प्रोग्राम की तुलना में इंजीनियरिंग और मेडिसिन प्रोग्राम कुछ महंगे हैं. इनके लिए ट्यूशन फीस ही 12 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं पीजी कोर्सेस के लिए साल के 10 लाख तक ट्यूशन फीस लग सकती है. बाकी हर कोर्स के हिसाब से फीस अलग-अलग है. 

यह भी पढ़ें: CTET 2023 परीक्षा के नतीजे इस तारीख तक हो सकते हैं जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x