What is Golden Visa, who gets it and how? Know complete information here – News18 हिंदी

[ad_1]

आकांक्षा दीक्षित /दिल्लीः वीजा एक ऐसा दस्तावेज या पास है, जिसकी मदद से आप विदेश की यात्रा कर सकते हैं. जिस देश में आप जाना चाहते है, वह देश आपको वीजा देता है. वीजा कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद ही मिलता है.  वीजा ही बताता है कि आप जिस देश में जा रहे हैं. वहां क्यों जा रहे हैं, क्या काम है, कितने समय तक ठहरेंगे. वीजा पढ़ने के लिए, बिजनेस के लिए, घूमने के लिए, इलाज या किसी से मिलने के लिए और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल में आता है. लेकिन, आज कल गोल्डन वीजा काफ़ी चर्चा में है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या होता है गोल्डन वीजा और किसे ये मिलता है.

उत्तम नगर में स्थित फास्ट बुकिंग एनी टाइम नाम की दूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के मालिक बाला सक्सेना ने लोकल 18 की टीम से बताया कि एक पावरफुल वीजा गोल्डन वीजा कहलाता है. लेकिन, गोल्डन वीजा केवल यूएई (जहां दुबई है) देश ही जारी करता है. गोल्डन वीजा 5 साल या 10 साल तक के लिए दिया जाता है. गोल्डन वीजा की मदद से 5 से 10 साल तक विदेशी वहां रह सकता है. काम कर सकता है, पढ़ाई कर सकता है. लेकिन, ये हर किसी को नहीं मिलता. गोल्डन वीजा पाने के लिए आपके पास कोई हुनर या खास टैलेंट की जरूरत होती है

गोल्डन वीजा किसे मिलता है
बाला सक्सेना ने बताया कि दुबई द्वारा कुछ विदेश पैमाने को देखकर ही व्यक्ति को गोल्डन वीजा दिया जाता है. दुबई सरकार गोल्डन वीजा उन्हें देता है, जिनका बड़ा बिजनेस हो या फिर प्रतीभाशाली छात्र हो. गोल्डन वीजा दुबई द्वारा उन्हें भी दिया जाता है, जिनका शोधकर्ता, मेडिकल, विज्ञान, खेल, इंटरप्रेन्योर के अलावा संस्कृति और कला के क्षेत्र में बड़ा नाम हो. इसके अलावा आप बड़े निवेशक हैं, तो भी गोल्डन वीजा मिल सकता है.

इन हस्तियों के पास गोल्डन वीजा
भारत में कई बड़ी हस्तियों के पास गोल्डन वीजा मौजूद है. हाल में ही सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को गोल्डन वीजा मिला है. आनंद कुमार बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में शाहरुख खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, कृति सेनन, बोनी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन, सुनील शेट्टी और फरहा खान जैसे कई बड़े-बड़े सितारों के पास गोल्डन वीजा है. गोल्डन वीजा धारी व्यक्ति कभी भी दुबई घूमने या किसी काम के लिए जा सकता है.

ऐसे करें गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई
बाला सक्सेना ने बताया कि गोल्डन वीजा अप्लाई करने के लिए आपको दुबई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आप गोल्डन सर्विस के ऑप्शन को चुनकर फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद दुबई अथॉरिटी तय करेगी कि आपको मिल सकता है या नहीं.

Tags: Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link

x