Watch How To Make Whistle Using Mango Kernel In Amazing Viral Video

[ad_1]

वीडियो को देख याद आ जाएंगे बचपन के दिन, देखें कैसे आम की गुठली से बना दी सीटी

आम की गुठली से बना दी सीटी.

एक समय था जब किसी भी चीज को खिलौना बनाकर बच्चे उससे खेलने लग जाते थे. कंचे हों या फिर टायर घूमाना, कई बार तो खेल आस-पास की चीजों से भी तय हो जाया करता था, लेकिन बदलते समय में बहुत कुछ बदल गया, अब ‘ऑनलाइन गेमिंग’ में बच्चे घंटों अपना समय बिता देते हैं. एक समय था जब जामुन के पत्ते या और आम की गुठली से सीटी बनाकर बच्चे उसमें रम जाते थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को बचपन की याद दिला रहा है, जिसमें एक शख्स आम की गुठली से एक खिलौना बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स कैसे आम की गुठली से सीटी बना देता है. इसके लिए वो सबसे पहले एक छोटे से आम के पौधे को जमीन से उखाड़ता है और फिर उसमें लगी गुठली को अच्छे से साफ करने के बाद पत्थर पर घिसकर एक तरफ से पतला कर देता है.

आगे शख्स गुठली में से पौधे को तोड़ देता है. वीडियो के आखिर में एक बच्ची इसी गुठली से सीटी बजाती नजर आती है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं.

ये भी देखें- ‘रॉकी और रानी’ में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?

Featured Video Of The Day

इंदौर के पास कुंड में गिरी कार,शख्स की दिलेरी से बचा परिवार

[ad_2]

Source link

x