Vikrant Massey, Honored With NDTVs Actor Of The Year Award, Dedicated The Award To All Honest Officers – NDTV के एक्‍टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित विक्रांत मैसी ने सभी ईमानदार अफसरों को समर्पित किया पुरस्कार

[ad_1]

m0uglnrg actor vikrant Vikrant Massey, Honored With NDTVs Actor Of The Year Award, Dedicated The Award To All Honest Officers - NDTV के एक्‍टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित विक्रांत मैसी ने सभी ईमानदार अफसरों को समर्पित किया पुरस्कार

नई दिल्ली :

NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स समारोह के दौरान टीवी तथा बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी को ‘एक्‍टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गया. उन्‍हें केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सम्‍मानित किया. इस दौरान उन्‍होंने यह पुरस्‍कार सभी ईमानदार अफसरों को समर्पित किया. 

यह भी पढ़ें

विक्रांत मैसी को फिल्‍म ’12th Fail’में शानदार परफार्मेंस के लिए इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया. 

विक्रांत मैसी ने सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ में शानदार अभिनय किया है. यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन और सिविल सेवा परीक्षा पास करने की उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा पर केंद्रित है. विक्रांत मैसी को ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘लुटेरा’ में उनके प्रभावी अभिनय के लिए भी जाना जाता है.

NDTV एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड प्रदान कर रहा है. इसमें राजनीति, खेल और मनोरंजन सहित विभिन्‍न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को सम्‍मानित किया जा रहा है. यह वे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने न केवल हमारे समाज को मजबूत किया है, बल्कि देश के विकास में भी उल्‍लेखनीय योगदान दिया है. 

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को प्रदान किया गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के कृतिवासन ने उनकी ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसरो के वैज्ञानिकों को ‘साइंस आइकॉन ऑफ द ईयर’ अवार्ड प्रदान किया. वैज्ञानिकों ने भारत के चंद्रयान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने और सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्व लॉन्‍च करने में सफल योगदान दिया है. 

मीनाक्षी गाडगे को ‘द लाइफ इन इंडिया अवॉर्ड’ प्रदान किया गया. उन्हें पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान और पेड़ों की रक्षा के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. डॉ यजदी इटालिया को हेल्‍थ लीडर अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. उन्हें सिकल सेल एनीमिया के अनुसंधान में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को ‘इंडिया फर्स्ट अवॉर्ड’ प्रदान किया गया. 

[ad_2]

Source link

x