Video Of Drugs Being Dropped In Punjab Through Drones From Across The Border Surfaced For The First Time
[ad_1]

पंजाब पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के पास से ड्रोन, ड्रग्स और पैसे व हथियार के अलावा वीडियो बरामद किया है.
नई दिल्ली:
पंजाब में पहली बार सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स गिराने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ड्रोन से खेत में ड्रग्स का पैकेट गिरता हुआ दिख रहा है. यह मामला पंजाब के तरणतारण जिले का है.
यह भी पढ़ें
तरणतारण जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 किलो 290 ग्राम हेरोइन, एक ड्रोन, 30 लाख रुपये ड्रग्स मनी और एक पिस्तौल बरामद की है व तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से ही हेरोइन मिली है, साथ ही ड्रोन के साथ वीडियो भी मिला है जो पुलिस ने जारी किया है.

तरणतारण के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया, एक खतरनाक ट्रेंड यह दिखाई दे रहा है. अब तक यह जानकारी मिलती थी कि रात के दौरान सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स भेजे जाते थे, इसलिए सभी सुरक्षा बल रात के समय ज्यादा अलर्ट रहते थे. लेकिन इन मामलों में दिनदहाड़े आधा किलो के पैकेट के साथ छोटे ड्रोन भेजे जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, रात के समय जो ड्रोन आते हैं उनकी आवाज भी आसानी से आ जाती है लेकिन दिन के समय और दूसरी आवाजें भी रहती हैं जिनके चलते ड्रोन की आवाज दब सकती है.
उन्होंने कहा कि, एक बात यह भी दिखाई दे रही है कि यह ड्रोन छोटा है और ऐसे में यह काफी ऊपर जाकर ड्रग्स ड्रॉप करता है… छोटा ड्रोन अगर बहुत ऊपर चला जाएगा तो चिड़िया जैसा दिखेगा. तो ऐसे में हमारे सामने यह बहुत बड़ा चैलेंज है.
[ad_2]
Source link