Vicky Jain Party Mystry Girl Purva Rana Identity After She Gave Answer To Trollers

[ad_1]

हो गया खुलासा! जानें कौन हैं विक्की जैन की पार्टी की ये मिस्ट्री गर्ल, ट्रोल करने वाले लोगों पर भी दिया रिएक्शन

Bigg Boss 17 विक्की जैन की पार्टी फोटो की मिस्ट्री गर्ल का हुआ खुलासा!

नई दिल्ली:

Vicky Jain Party Mystry Girl: बिग बॉस 17 से निकलने के बाद विक्की जैन सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनके घर में एक गेट टुगेदर देखने को मिला, जिसमें ईशा मालवीय, आयशा खान और सना खान के साथ एक मिस्ट्री गर्ल देखने को मिली थी, जिसके तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थी. वहीं अब वह कौन है इसका खुलासा हो गया है, जो सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 का फिनाले से पहले एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. 

पार्टी में नजर आईं मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं एक्ट्रेस और मॉडल पूर्वा राणा हैं, जो मिस इंडिया 2012 की रनरअप रह चुकी हैं. वहीं फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2012 का ताज भी अपने नाम किया है. एक्टिंग करियर की बात करें तो पूर्वा गुजराती फिल्म पागलपंती और लव यू टर्न में नजर आ चुकी हैं. हालांकि अभी तक दोनों फिल्में रिलीज नहीं हुई है. 

हाल ही में पूर्वा राणा ने दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें एक तस्वीर में वह विक्की जैन के साथ पोज देती हुई दिखीं थीं तो वहीं दूसरी में वह विक्की जैन, ईशा मालवीय, आयशा खान और सना खान के साथ नजर आई थीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बिग बॉस स्लेयर इन टाउन विकास जैन. विनर अंकिता लोखंडे का इंतजार कर रहे हैं. आप दोनों स्पेशल और प्यारे हैं. आपसे मिलकर अच्छा लगा, ईशा मालवीय, आयशा खान और सना खान. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों ने विक्की जैन और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था. इसके बाद पूर्वा राना ने इस पोस्ट पर एक कमेंट में लिखा, इतनी ज्यादा नफरत क्यों है??? दोनों में बेस्टी बहुत खुश और बहुत फन साथ में जिंदगी में बिता रहे हैं. ड्रामा की तलाशन ना करे क्योंकि कुछ नहीं मिलने वाला है. 

 



[ad_2]

Source link

x