Veer Ki Ardaas Veera Choti Veera Aka Harshita Ojha Completely Changed After 11 Years In See Beautiful Latest Pics – वीर की अरदास वीरा की नन्ही वीरा का 11 साल में बदला लुक, PICS देख फैंस बोले

[ad_1]

'वीर की अरदास वीरा' की 'नन्ही वीरा' का 11 साल में बदला लुक, PICS देख फैंस बोले- 'बड़े भाई की लाडली ते...'

वीर की अरदास वीरा की छोटी वीरा हर्षिता ओझा 16 साल की हो गई हैं

नई दिल्ली:

साल 2012 में स्टार प्लस में शुरु हुआ सीरियल वीर की अरदास…वीरा तो आपको याद ही होगा. इसकी कहानी एक भाई रणविजय की थी, जिसे एक बहन की तलाश थी. वहीं एक दिन ऐसा आता है कि उसकी सौतेली बहन वीरा उसकी जिंदगी में आती है, जिसे वह अपनी बहन से भी बढ़कर दर्जा देता है और खुद उसका ख्याल रखता है. इतना ही नहीं एक तरह से वह एक पिता की तरह वीरा को पालता है. इस सीरियल की कहानी समाज की चुनौतियों के बावजूद एक खूबसूरत भाई-बहन के रिश्ते को बयां करती है. इस सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिला. वहीं वीरा का किरदार निभाने वाली छोटी बच्ची हर्षिता ओझा को घर घर में पहचाना जाने लगा. वहीं आज हर्षिता ओझा 16 साल की हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें

10 फरवरी, 2007 को धनबाद में जन्मी हर्षिता ने 5 साल की उम्र में वीरा का किरदार निभाया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

दो चोटी बांधकर अपने क्यूट अंदाज में भाई रणविजय से अपनी हर बात मनवाने वाली वीरा के रोल में हर्षिता को खूब प्यार मिला. 

Latest and Breaking News on NDTV

हर्षिता ओझा टीवी की दुनिया से भले ही दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इंस्टाग्राम पर हर्षिता ओझा के 167k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं बचपन की क्यूटनेस आज भी उनके चेहरे पर देखने को मिलती है. 

[ad_2]

Source link

x