Vastu Tips: Put These 5 Photos In The House According To Vastu – वास्तु शास्त्र के अनुसार ये 5 तस्वीरें लगाएं, घर में आएगी सुख-शांति और जीवन होगा खुशहाल
[ad_1]

Vastu Tips For Home: घर में इन तस्वीरों को लगाना है शुभ.
Table of Contents
खास बातें
- वास्तु शास्त्र के अनुसार हर तस्वीर का अपनाा महत्व है.
- घर में सुख समृद्धि की है आशा तो लगाएं ये तस्वीरें.
- अब आपके घर में भी होगी बरकत.
Vastu Tips For Home : मनुष्य अपने जीवन में सुख, शांति और धन प्राप्ति के लिए न जाने कौन-कौन से मार्ग अपनाते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि केवल कुछ तस्वीरें आपके जीवन में सुख, (vastu tips for happiness) समृद्धि और धन (vastu tips for money in hindi) का मार्ग खोल सकती हैं. यहां आप जानेंगे कि आपको घर में किस तरह के चित्र लगाने चाहिए जिससे आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली के साथ-साथ (vastu tips in hindi) धन की भी बरसात होने लगे. तो चलिए जानते हैं घर में किन तस्वीरों को लगाना शुभ माना जाता है.
बार बार लग जाती है बुरी नजर तो कर लें यह उपाय, फिर बच्चा नहीं होगा बीमार
इन तस्वीरों को लगाना है शुभ | Vastu Tips For Peaceful, Prosperous and Happy Home
यह भी पढ़ें
राम दरबार
घर में जब ज्यादा सदस्य होते हैं तो सबके बीच मन- मुटाव या विवाद होना आम बात है. इसलिए श्री राम दरबार की तस्वीर लगाएं इससे घर में प्रजातंत्र की भावना प्रबल होती है और सभी का मान सम्मान करने की भावना आती है और परिवार के सदस्य के बीच प्रेम बढ़ता है.
मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी धन, दौलत और वैभव की प्रतीक है. इसलिए अगर आप घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाते हैं तो आपको कभी भी धन दौलत की कमी नहीं होगी. मां की आप पर विशेष कृपा बनेगी.

दौड़ते घोड़े की तस्वीर
अगर आप अपने घर की खिड़की पर दौड़ते घोड़े की तस्वीर लगते हैं तो ये नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करते हैं.
मां सरस्वती की तस्वीर
सनातन धर्म में देवी सरस्वती को विद्या, बुद्धि, ज्ञान और विवेक की देवी माना जाता है. ऐसे में अगर आप सरस्वती मां की तस्वीर घर में लगाएंगे तो आपका विवेक हमेशा बना रहेगा.

स्वान
अगर आप अपने घर में अपार धन और समृद्धि चाहते हैं तो हंस की बड़ी सी तस्वीर जरूर लगाएं. माना जाता है कि इससे व्यक्ति हमेशा खुश रहता है और धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
[ad_2]
Source link