Vastu Tips: सुबह उठकर इन 5 चीजों पर भूलकर भी ना डालें नजर, जिंदगी पर पड़ेगा बहुत बुरा असर
[ad_1]
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. जब हम सो कर उठते हैं तो अपने बेडरूम से निकलने के बाद किसी भी नेगेटिव ऊर्जा देने वाली चीजों का स्पष्ट रूप से दर्शन नहीं करना चाहिए. अगर इन चीजों को सुबह उठते ही आप भूलकर भी देख लेते हैं, तो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर बुरा असर पड़ता है. वास्तु और ज्योतिष मनोत्पल झा के मुताबिक, सुबह निगेटिव ऊर्जा देने वाली इन चीजों को देखने से बचना चाहिए.
पहली चीज : आजकल हम लोग मोबाइल फोन चलाते हैं. अगर फोन की स्क्रीन टूटी हुई है और आप सुबह उठकर इसे देखते हैं तो आपके अंदर नेगेटिव ऊर्जा जा सकती है. वह आपके लिए अपसगुण हो सकता है.
दूसरी चीज : कई लोग अपने घरों में घोड़ा, खूंखार जानवर और अन्य कई खतरनाक जानवर के पोस्टर लगाकर रखते हैं और सुबह उठकर उसे देखते हैं, जो सही नहीं है. इसलिए सुबह-सुबहखूंखार या खतरनाक जानवरों की तस्वीर ना देखें.
तीसरी चीज : सुबह रात के जूठे बर्तन ना देखें.आजकल की महिलाएं जो वास्तु और ज्योतिषी को जानती हैं, वह रात में खाना खाने के बाद अपने जूठे बर्तन साफ कर लेती हैं.
चौथी चीज: अगर हमारे घर में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हो या बंद घड़ी हो या कोई भी खराब पड़ा सामान हो उसे भी आप सुबह ना देखें, इससे आपके जीवन में परेशानी आ सकती है.
पांचवी चीज: अगर आप सुबह किसी जानवर को लड़ते या उसे संभोग करते देख लें, तो आपके जीवन पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए नेगेटिव ऊर्जा प्रदान करने वाली चीजों से दूर रहें, ताकि आपकी दिनचर्या अच्छा रहे.
(नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, Purnia news, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 14:04 IST
[ad_2]
Source link