V Vijayendra Prasad is now writing Brahmaputra धारणा को बदलने के लिए ब्रह्मपुत्र पर है वी विजयेंद्र प्रसाद का फोकस
[ad_1]
नई दिल्ली. सिनेमा जगत में एक बार फिर ऐसा चलचित्र आने को है जो बिल्कुल अलग थीम पर होगा. आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्मों के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद अब एक तीन भागीय कहानी पर काम कर रहे हैं जिसका नाम ब्रह्मपुत्र होगा. इसका पहला भाग समय में पीछे ले जाएगा जिसमें राजा पृतु राय के बारे में जानकारी होगी. इन्होंने 12वीं सदी के दौरान कामरूप (अब असम) पर शासन किया था. राजा पृथु को भक्तियार खिलजी को हराने के लिए जाना जाता है.
निर्देशक और निर्माता शैलेंद्र व्यास इस तीन भागीय कहानी का निर्देशन करेंग. यह फिल्म असम में शूट की जाएगी. लंबे समय से फिल्मों में इतिहास को आकार देने वाली विस्तृत युद्ध रणनीतियों को छोड़, मुख्य रूप से प्रेम कहानियों और व्यक्तिगत नाटकों पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है. ब्रह्मपुत्र इसे बदलने का उद्देश्य रखती है और युद्ध रणनीतियों के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करके प्राचीन युद्ध की वास्तविक प्रकृति को प्रकट करने का काम करेगी.
शैलेंद्र अपनी कंपनी शैलेंद्र व्यास प्रोडक्शंस प्रा. लि. के माध्यम से इस तीन भागीय कहानी का निर्माण करेंगे. उनके साथ ही निर्माता रितिका आनंद भी कैनेडियन कॉर्पोरेशन द पिगीबैंक मूवी फंड कॉर्प. के माध्यम से ब्रह्मपुत्र का निर्माण करेंगी.
.
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 02:28 IST
[ad_2]
Source link