UPSSSC PET : यूपी PET से जारी हुआ पांचवीं भर्ती का नोटिफिकेशन, अबकी बार निकली 361 वैकेंसी

[ad_1]

UPSSSC PET : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने PET से पांचवीं भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस बार उत्तर प्रदेश में जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) के 361 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी. सरकारी नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट UPSSSC की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई है.

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो यह सिर्फ 25 रुपये है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को पीईटी 2023 पास होना जरूरी है. पीईटी में सबसे अधिक स्कोर करने वाले ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे.

जूनियर एनालिस्ट (ड्रग) की वैकेंसी

अनारक्षित-146
अनुसूचित जाति-75
अनुसूचित जनजाति-7
ओबीसी-97
EWS-36

योग्यता

उम्मीदवारों को फार्मासिस्ट फार्मेसी में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

पीईटी 2023 के तहत निकली पांच भर्तियां

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट-1002 पद
सहायक स्टोर कीपर-200 पद
सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक-1828 पद
जूनियर एनालिस्ट (खाद्य)-417 पद
जूनियर एनालिस्ट (ड्रग)-361 पद

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

ये भी पढ़ें 
UPSSSC Naukri: यूपी में कांस्टेबल के बाद अब इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 92000 तक सैलरी, 50 रूपए में भर दें फॉर्म

UPSSSC Recruitment 2024: इस विभाग में 1 लाख से अधिक सैलरी की नौकरी, 40 साल वालों के लिए भी मौका, 25 रूपए में भर दें फॉर्म

Tags: Government jobs, Jobs news, Upsssc recruitment

[ad_2]

Source link

x