UPSC Prelims Exam 2024 Over Check Expected Cut-off Detailed Paper Analysis in Hindi
[ad_1]
UPSC CSE Prelims 2024 Analysis: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीती 16 जून को इस साल की सिविल सेवा प्री परीक्षा 2024 का आयोजन किया है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया है. इस साल के जीएस पेपर की बात करें तो इस बार की परीक्षा के लेवल को मॉडरेट कहा जा सकता है जिसमें मिक्स्ड टाइप के सवाल थे. यानी कुछ सवाल काफी कठिन तो कुछ सामान्य थे और परीक्षा को न बहुत कठिन कहा जा सकता है न ही बहुत सरल.
Table of Contents
पिछली साल की तुलना में कैसा था पेपर
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2023 की यानी पिछले साल की तुलना में पेपर सरल कहा जा सकता है. जीएस और सीसैट का पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. इस साल 1056 वैकेंसी के लिए 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया है. इस साल के ओवरऑल पेपर को एक्सपर्ट्स मॉडरेट मान रहे हैं.
स्टेटमेंट वाले कई सवाल थे
इस साल की परीक्षा में कई सारे स्टेटमेंट टाइप सवाल थे. इसके अलावा बहुत से सवाल करेंट अफेयर्स से पूछे गए थे. एनसीईआरटी की किताबों से पॉलिटी और ज्योग्राफी के कई प्रश्न आए. सेशन वन में पेपर वन यानी जीएस का पेपर आयोजित हुआ. इसके लिए दो घंटे का समय दिया गया था. शिफ्ट टू में पेपर टू यानी सीसैट का पेपर आयोजित हुआ, जिसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया गया था.
पहले पेपर का एनालिसेस
इस सेक्शन में करेंट अफेयर्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री जैसे विषयों से सवाल आए. पॉलिटी में 18 सवाल आए जो एप्लीकेशन बेस्ड थे, ये ईजी से मॉडरेट थे. इकोनॉमी में 15 एप्लीकेशन बेस्ड सवाल आए जो मॉडरेट थे. हिस्ट्री और साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 9-9 सवाल आए, जिसमें इतिहास के एवरेज और साइंस के सवाल आसान थे.
ज्योग्राफी से 19 और करेंट अफेयर्स से 20 सवाल आए. ज्योग्राफी के स्टेटिक तो करेंट अफेयर्स के एप्लीकेशन बेस्ड थे. दोनों ही सेक्शन के सवाल ईजी से मॉडरेट थे. एनवायरमेंट से एप्लीकेशन बेस्ड 10 सवाल आए जो आसान से कुछ कठिन के बीच थे.
दूसरे पेपर का क्या रहा हाल
सीसैट क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमें 33 परसेंट अंक लाना जरूरी होता है. इसका हाल कुछ ऐसा रहा. रीजनिंग एबिलिटी से 35 से 40 सवाल आए और 21 से 26 किए हैं तो ये बढ़िया है. रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन से 22 से 24 सवाल और 14 से 17 सवाल अटेम्प्ट करना बढ़िया है, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 23 से 25 सवाल जिसमें 15 से 18 सवाल किए हैं तो बढ़िया है. सभी का लेवल मॉडरेट यानी मध्यम कहा जा सकता है.
कठिनाई का स्तर क्या था
पॉलिटी के ज्यादातर सवाल आसान थे केवल चार-पांच सवाल कठिनाई वाले माने जा सकते हैं. हिस्ट्री के सवाल पिछली साल की तुलना में कठिन थे, ज्योग्राफी में कॉन्सेप्ट पर आधारित सवाल आए थे जो मध्यम प्रकार के थे, इकोनॉमी के सवाल एवरेज से लेकर कठिन थे और गवर्नमेंट स्कीम्स पर कई सारे सवाल थे. एनवायरमेंट सेक्शन कठिन था और साइंस का कुछ कठिन.
यूपीएससी सीएसई का एक्सपेक्टेड कट-ऑफ
नतीजों के बाद ही इस बारे में कुछ जोरदारी से कहा जा सकता है पर एक्सपेक्टेड कट-ऑफ इतना रहने की उम्मीद है. जनरल कैटेगरी के लिए 95 से 100, ओबीसी के लिए जनरल से कुछ कम और एससी, एसटी के लिए उससे भी कुछ कम.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी होगा एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link