UPSC Mains: 2 टॉपिक, 3 घंटे, 1000 से ज्यादा शब्द, ऐसी है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा
[ad_1]
नई दिल्ली (UPSC Mains 2023 Essay Paper). यूपीएससी मेंस परीक्षा 2023 हो चुकी है. अब आईएएस, आईपीएस अफसर और यूपीएससी कोचिंग करवाने वाले एक्सपर्ट अपने-अपने तरीके से एग्जाम पैटर्न को एनालाइज कर रहे हैं. यूपीएससी परीक्षा का पैटर्न अन्य एग्जाम्स से काफी अलग होता है. इसी वजह से उसे दुनिया की तीसरी और भारत की सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा दिया गया है.
आज-कल युवाओं को ज्यादा लिखने की आदत नहीं है. ऐसे में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को विभिन्न टॉपिक्स पर निबंध लेखन की प्रैक्टिस करने की खूब सलाह दी जाती है (UPSC Civil Services Exam). इससे यूपीएससी मेंस परीक्षा से पहले वह इस खंड के लिए परफेक्ट हो जाते हैं (Essay Topics for UPSC).
UPSC परीक्षा में निबंध लेखन के कितने नंबर मिलते हैं?
देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों की राह आसान नहीं होती है (Sarkari Naukri). यूपीएससी मेंस परीक्षा के निबंध पेपर में दो खंड होते हैं. उनमें निबंध के 4-4 टॉपिक दिए जाते हैं (UPSC Essay Paper). अभ्यर्थी को दोनों खंड में से एक-एक टॉपिक पर 1000-1200 शब्दों में लिखना होता है. हर निबंध 125 नंबर का है, जिसका टोटल 250 बनता है.
आईएएस अवनीश शरण ने शेयर किया निबंध पेपर
आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं (Awanish Sharan IAS). उन्होंने यूपीएससी मेंस 2023 परीक्षा के निबंध पेपर की फोटो शेयर की है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह परीक्षा में शामिल हो रहे होते तो टॉपिक नंबर 2 और 8 पर लिखते. देखिए यूपीएससी मेंस 2023 के निबंध पेपर में पूछे गए 8 टॉपिक्स की लिस्ट (UPSC Essay Paper 2023 Topics)-
निबंध पेपर खंड ए
1- चिंतन एक तरह का खेल है, यह तब तक प्रारम्भ नहीं होता, जब तक एक विरोधी पक्ष न हो
2- दूरदर्शी निर्णय तभी लिए जाते हैं जब अंतर्ज्ञान और तर्क का परस्पर मेल होता है
3- सभी भटकने वाले गुम नहीं होते हैं
4- रचनात्मकता की प्रेरणा लौकिकता में चमत्कार ढूंढने के प्रयास से उपजती है
निबंध पेपर खंड बी
5- लड़कियां बंदिशों के तथा लड़के अपेक्षा के बोझ तले दबे हुए होते हैं – दोनों ही समान रूप से हानिकारक व्यवस्थाएं हैं
6- गणित ज्ञान का संगीत है
7- जिस समाज में अधिक नयाय होता है, उस समाज को दान की कम आवश्यकता होती है
8- शिक्षा वह है जो विद्यालय में सीखी गई बातों को भूल जाने के बाद भी शेष रहती है.
ये भी पढ़ें:
कोचिंग में हुआ प्यार, खाली पर्स देखकर गर्लफ्रेंड ने दिए रुपये, रो पड़ा युवक
फिल्मी दुनिया में बनाएं करियर, जमकर बरसेगा पैसा, एंट्री से पहले करें ये काम
.
Tags: Government jobs, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 12:22 IST
[ad_2]
Source link