UPSC CSE Mains Exam 2023 Schedule Released Check Complete Timetable Here At Upsc.gov.in
[ad_1]
UPSC CSE Mains Exam 2023 Schedule Released: संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल की सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा के इस चरण तक पहुंच गए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि मेन्स एग्जाम कब से होंगे और किन तारीखों पर कौन सी परीक्षा होगी. ऐसा करने के लिए उन्हें यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in. जानकारी के मुताबिक एग्जाम 15 सितंबर 2023 से शुरू होंगे और 24 सितंबर 2023 तक चलेंगे.
एक दिन में दो पेपर होंगे
एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन होगा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का और दूसरा सेशन होगा दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक का. यानी तय तारीखों पर एक दिन में दो पेपर होंगे. इसकी संक्षिप्त जानकारी हम यहा दे रहे हैं. डिटेल में जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये भी जान लें कि प्री परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 के दिन किया गया था और नतीजे 12 जून के दिन जारी हुए थे.
एग्जाम शेड्यूल
15 सितंबर 2023 – पेपर I – ऐस्से
16 सितंबर 2023 – पेपर II – जनरल स्टडीज I
17 सितंबर 2023 – पेपर – IV – जनरल स्टडीज III
23 सितंबर – पेपर ए – इंडियन लैंग्वैज
24 सितंबर – पेपर VI – ऑप्शनल पेपर I
ऐसे चेक करें टाइम-टेबल
- टाइम टेबल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां What’s New Section में जाएं और Civil Services Main Examination 2023 सेलेक्ट करें.
- इतना करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें और देखें कि एग्जाम का शेड्यूल क्या है.
- आप चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक हफ्ते पहले जारी होने चाहिए.
यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEECUP 2023 के मॉक टेस्ट पेपर रिलीज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link