UPPSC PCS J Result : पिता ने पान बेचकर बेटी को बनाया जज, पहली ही बार में टॉप किया PCS-J, हासिल की नंबर-1 रैंक
[ad_1]
UPPSC PCS J Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-जे 2022 में छोटे शहरों के कई अभ्यर्थियों ने झंडे गाड़े हैं. बेहद सामान्य से आने वाले परिवार के अभ्यर्थियों ने बनकर अपने परिवार और माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. नंबर-1 रैंक के साथ पीसीएस-जे 2022 टॉप करने वाली कानपुर की निशी गुप्ता भी ऐसे ही परिवार से आती हैं. 27 साल की निशी के पिता पान की दुकान चलाते हैं. यूपी न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने पर निशी के पिता ने कहा कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
अपनी कामयाबी पर निशी गुप्ता ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. सिर्फ इंटरमीडिएट पास मेरे माता-पिता ने हमेशा घर में पढ़ने-लिखने का माहौल दिया. जिससे मुझे और मेरे भाई-बहनों को एकेडमिक में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. निशी गुप्ता ने पीसीएस-जे परीक्षा में पहली बार बैठी थीं. उन्होंने पहले ही प्रयास में नंबर-1 रैंक हासिल कर लिया. निशी ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है.
पिता चलाते हैं पान की दुकान
निशी के पिता निरंकार गुप्ता कानुपर में एक पान की दुकान चलाते हैं. जबकि मां गृहणी हैं. निशी बताती हैं कि उनके पिता उन्हें और उनके अन्य भाई-बहनों को हमेशा मेहनत करने को प्रेरित किया. उनका एक छोटा भाई इंजीनियर है. उसकी शादी हो चुकी है. उन्होंने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. निशी का पालन-पोषण एक संयुक्त परिवार में हुआ है.
बचपन से ही बनना चाहती थीं वकील
निशी गुप्ता बचपन से ही वकील बनना चाहती थीं. उन्होंने साल 2020 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी और 2022 में एलएलएम किया था. इसके बाद उन्होंने पीसीएस जे के लिए प्रयागराज में ही कोचिंग की थी. उनकी स्कूलिंग कानपुर में फातिमा कॉन्वेंट से हुई है.
ये भी पढ़ें
PCS J Toppers list 2022: पीसीएस-जे में कासगंज-जौनपुर जैसे छोटे शहरों का जलवा, टॉप 20 में 15 लड़कियां
15 साल की ईंट भट्ठे पर काम और खेतों में मजदूरी, अब बनेंगे डॉक्टर, इस आदिवासी युवक ने दो बार पास किया NEET एग्जाम
.
Tags: Success Story, UPPSC
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 22:21 IST
[ad_2]
Source link