UP Step Mother Killed 11 Year Old Son And Threw His Body In Sewer Tank In Ghaziabad – UP: दिल दहला देने वाला मामला…सौतेली मां ने 11 साल के बेटे की हत्या कर सीवर टेंक में फेंका शव
[ad_1]

मोदीनगर, गाजियाबाद:
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से सटे मोदीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक कलयुगी मां ने नाबालिग बेटे की जान ले ली. इतना ही नहीं, बच्चे की लाश को पत्थरो से बांधकर गटर मे फेंक दिया. CCTV कैमरे में घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें
दरअसल, गोविन्दपुरी निवासी राहुल सेन ने मोदीनगर थाना में सूचना दी गई कि जब वह रविवार रात को घर लौट तो उन्हें उनका 11 वर्षीय पुत्र नहीं मिला. इसके बाद सूचना के आधार पर मोदीनगर थाना ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस ने इनके घर के आस पास सीसीटीवी फुटैज को खंगाला तो पाया गया कि कल इनका बेटा घर से बाहर नहीं निकला था.
आज दिनांक 16.10.2023 को गोविन्दपुरी निवासी राहुल सेन थाना मोदीनगर पर सूचना दी गई कि कल रात्रि को घर लौटने पर इनको इनका 11 वर्षीय पुत्र नही मिला । वादी की सूचना के आधार पर थाना मोदीनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के विवेचक द्वारा बच्चे की तलाश की जाने लगी (1/3) pic.twitter.com/1FyChGdthT
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) October 16, 2023
इसके बाद संदेह होने पर घर के अंदर तलाशी की गई तो बच्चे का शव सीवर टेंक में मृत अवस्था में पाया गया. घर के सदस्यों और पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर मृत बच्चे की सौतेली माँ द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसने बच्चे को गला घोंटकर मार डाला और उसकी हत्या के बाद बचने के लिए शव को सीवर टेंक में डाल दिया गया.
नेशनल क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
#शर्मनाक,
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर की गोविन्दपुरी स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी में सौतेली मां रेखा ने अपनी सहेली पूनम के साथ मिलकर 12 साल के चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम “शब्द” का गला घोंटकर उसकी हत्या करके लाश को पत्थरो से बांधकर गटर मे फेंक दिया। बच्चे की गुमशुदी दर्ज… pic.twitter.com/8w1ysZ1J4f
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) October 17, 2023
इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
[ad_2]
Source link