UP News : केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं तो डिप्टी सीएम भी नहीं होता अगर…’ – keshav prasad maurya again made shocking statement after cryptic post amid rift with Yogi adityanath says would not be UP Deputy CM if
[ad_1]
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने एक बार फिर संगठन को सरकार से बड़ा बताया है. केशव मौर्या ने कहा कि अगर वो संगठन में नहीं होते तो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नहीं होते. संगठन ही चुनाव लड़ता है और संगठन से ही सरकार में लोग जाते हैं. केशव मौर्या ने नजूल विधेयक पर कहा कि ये विधेयक प्रवर समिति को भेजा गया है. लिहाजा इस पर अभी कुछ भी बोलना ठीक नही है. मै अभी आपकी भावना से अवगत हो गया हूं. हम लोग कोशिश करेंगे, कोई रास्ता निकल आए. जो निर्णय होगा उससे प्रदेश अवगत होगा.
अनुप्रिया पटेल ने इस पर क्या कहा है, इस विषय पर मैं कुछ नहीं कह सकता. हां इस विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी जरूर दुष्प्रचार कर रही है जो खुद समाप्त होने की कगार पर है. जाति के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा के लोग जो विरोध कर रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है. अखिलेश यादव तो पत्रकारों से ही जाति पूछते हैं. समाजवादी पार्टी अब ब्राह्मणों को भी ठगने का काम कर रही है जबकि हकीकत ये है कि ना तो ब्राह्मण, ना ही पिछड़े और ना ही किसी अन्य समुदाय के भलाई के बारे में ये सोच सकते हैं.
सपा समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है. झूठ बोलकर कुछ सीटें जीत गए हैं, दुष्प्रचार करते है. उनके पास कोई काम नहीं है. 2027 मे ना संभावना है, ना 37 में कोई संभावना है. सपा पीडीए के नाम पर ब्राह्मणों के नाम पर धोखा दे रही है. उसका रिश्ता गुंडा-माफियाओं से है. वो गुमराह करके एक बार जनता को धोखा दे दिए हैं. काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती है. सपा-कांग्रेस को जो सफलता मिल गई है, आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 18:00 IST
[ad_2]
Source link