UP Advocate Strike: हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का हड़ताल जारी, वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई
[ad_1]
हाइलाइट्स
पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी
यूपी बार काउंसिल ने 13 और 14 सितंबर को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया
प्रयागराज. हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी. यूपी बार काउंसिल ने 13 और 14 सितंबर को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है. बता दें कि यूपी बार काउंसिल ने प्रदेश में व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की है. यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी एक दिन 13 सितंबर की हड़ताल का ऐलान किया है. हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल मोड में मुकदमों की सुनवाई जारी रहेगी.
बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में वकील हड़ताल पर हैं. वकीलों का आरोप है कि पीड़ित अधिवक्ताओं को जब तक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों के लिए भी कड़ी चेतावनी जारी की है. कहा है कि बार के फैसले के खिलाफ जो अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकीलों का आमरण अनशन का भी आज दूसरा दिन रहेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ता सुशील पांडेय आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अधिवक्ता लगातार नारेबाजी कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही की मांग की है. आमरण अनशन कर रहे वकीलों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हापुड़ के वकीलों को न्याय नहीं मिला तो उनका आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज भी अलग-अलग गेटों पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
.
Tags: Allahabad high court, UP latest news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 07:52 IST
[ad_2]
Source link