true Lover Movie On OTT K Manikandan starrer tamil romactic film streming on Disney plus Hotstar

[ad_1]

True Lover Movie On OTT: मणिकंदन और गौरी प्रिया रेड्डी की रोमांटिक ड्रामा तमिल फिल्म ‘ट्रू लवर’ को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिला. 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. 

ओटीटी पर रिलीज हुई तमिल रोमांटिक फिल्म ‘लवर’
ऐसे में अगर आपने ‘लवर’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो अब इसका मजा आसाम से घर बैठे बैठ उठा सकते हैं. जी हां, अब ये फिल्म ओटीटी पर आ गई है. मणिकंदन और गौरी प्रिया रेड्डी की ये फिल्म 27 मार्च को ही ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है. ऐसे में अब आप इस मूवी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये फिल्म मॉडर्न रिलेशन की कॉम्प्लीकेशन को दिखाती है.

ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो लवर में प्यार में धोका खाए एक सच्चे आशिक की कहानी दिखाई गई है. मणिकंदन उस लवर का किरदार निभा रहे हैं जिसे उसकी गर्लफ्रेंड एक अमीर लड़के की वजह से छोड़कर चली जाती है. इसके दर्द से उभरने के लिए वे सिगरेट और शराब पीना शुरू कर देता है. ऐसे में अब वह अपनी खुद की दी हुई परेशानी से कैसे उबरता है, यही फिल्म में दिखाया गया है.


प्रभु राम व्यास ने किया अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू
बता दें कि इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रभु राम व्यास डायरेक्ट किया है. वहीं इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इस फिल्म के साथ उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. वहीं यह फिल्म युवराज गणेशन, मगेश राज पसिलियां, नाज़रेथ पसिलियां द्वारा निर्मित है. फिल्म में मणिकंदन ने अपने शानदार एक्टिंग से खूूब वाहवाही लूटी. दर्शकों को फिल्म में उनका ये किरदार खूब पसंद आया. वहीं फिल्म में प्रिया रेड्डी का भी काम अच्छा है. 

ये भी पढ़ें: कौन थे अमर सिंह चमकीला? 27 साल की उम्र में दिन दहाड़े हो गई थी हत्या, अब दिलजीत दोसांझ ला रहे हैं बायोपिक



[ad_2]

Source link

x