Tiger Suddenly Attacked The Tourist Vehicle Watch Heart Stopping Video Of People Running Away To Save Their Lives
[ad_1]

गुस्से से तिलमिलाते टाइगर को दहाड़ मारते देख टूरिस्टों को निकल गईं चीखें
Tiger Attacks Tourist Vehicle During Jungle Safari: जिस टाइगर की दहाड़ सुनकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, जरा सोचिए अगर वो सामने आ जाये तो क्या होगा, यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. आपने आज तक रिहायशी इलाकों में घुसते बाघ के कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें कई बार खूंखार शिकार इंसानों पर हमला बोलते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जाता है कि, लोगों से भरी गाड़ी के एक दम करीब आकर एक खूंखार टाइगर दहाड़ लगाने लगता है, जिसे देखकर गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Bhaiya, chalo chalo…ho gaya!!!🤣 pic.twitter.com/E3oPegDwaF
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) July 15, 2023
डरा देने वाले इस वीडियो में लोगों से भरी एक गाड़ी को जंगल के बीच सड़क से गुजरते देखा जा सकता है. इस दौरान गाड़ी के बगल से एक बाइक निकलती नजर आती है, जिसके गुजरते ही टाइगर मुंह फाड़े हमला बोल देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, गुस्से में तिलमिलाता टाइगर तेज-तेज दहाड़े मारने लगता है, जिसे सुनकर गाड़ी में मौजूद लोगों की डर की मारे चीखें निकल जाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, अगर वक्त रहते बाइक सवार वहां से नहीं निकलता, तो शायद वह टाइगर का शिकार हो जाता है. वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि, कैसे गाड़ी में सवार कुछ लोग टाइगर को भगाने के लिए चिल्लाने लगते हैं. इस बीच गाड़ी में मौजूद महिलाएं डरते हुए ड्राइवर को वहां से जल्दी निकलने के लिए बोलती हैं.
वीडियो में डरी सहमी महिलाओं को ड्राइवर को बोलते सुना जा सकता है कि, ‘भैया जल्दी चलो… हो गया’. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो रही है. महज 30 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 728.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘भैया जल्दी चलो… हो गया.’ वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘निकले तो शेर देखने ही थे और जब शेर सामने आ गया तो.’
ये भी देखें- साउथ के दम पर, खान्स का स्टारडम!
[ad_2]
Source link