This Actress Was Offered Gangster Movie Opposite Emraan Hashmi One Phone Call Changed Kangana Ranaut Fate

[ad_1]

ये होने वाले थीं गैंगस्टर फिल्म में इमरान हाशमी की हीरोइन, एक बंद फोन कॉल ने बदल दी थी कंगना रनौत की किस्मत

कंगना नहीं इन्हें ऑफर हुई थी फिल्म गैंगस्टर

नई दिल्ली :

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को इंडस्ट्री की क्वीन भी कहते हैं. कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं लेकिन उससे अधिक वो अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. चाहे नेपोटिज्म पर उनका वार हो या फिर राजनीतिक बयानबाजी कंगना आए दिन किसी न किसी बयान की वजह से मीडिया में रहती हैं. जिस कंगना ने आज बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम बना लिया हैं उन्हें पहली फिल्म बाइ चांस मिली थी.

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर के लिए ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद

कंगना रनौत ने 2006 में अनुराग बसु की फिल्म गैंगस्टर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उनकी किस्मत पलट दी और वह रातों रात स्टार बन गईं. फिल्म में कंगना ने इंटीमेट सीन भी दिया था, जिसकी वजह से वह चर्चा मे आ गई थीं. हालांकि पहले फिल्म के ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. उनकी कम उम्र का हवाला देते हुए मेकर्स ने उन्हें फिल्म में लेने से इनकार कर दिया था और चित्रांगदा सिंह को फिल्म के लिए साइन करने की तैयारी थी.

बंद फोन ने चमका दी किस्मत

मेकर्स के लिए चित्रांगदा पहली पसंद थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था. चित्रांगदा के बंद फोन ने ये फिल्म कंगना की झोली में डाल दी. फिल्म के मेकर्स जब चित्रांगदा को फोन कर रहे थे तो उनका फोन स्विच ऑफ था, ऐसे में अनुराग बसु ने रोल के लिए कंगना रनौत को साइन करने का फैसला लिया. इस तरह कंगना ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली.

[ad_2]

Source link

x