This Actress Got Fame As Bahar Begum Was More Beautiful Than Madhubala Had To Open Furniture Shop For Money
[ad_1]

Nigar Sultana: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं निगार सुल्ताना
Table of Contents
खास बातें
- बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं निगार सुल्ताना
- मुग़ल-ए-आजम में बनी थीं ‘बहार बेगम’
- मुग़ल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ से की थी शादी
नई दिल्ली :
बीते दौर का मशहूर गाना ‘मेरे पिया गए रंगून’ तो आपको याद ही होगा. इस गाने को शायद ही किसी ने न सुना हो. इस गाने में एक्ट्रेस निगार सुल्ताना नजर आई थीं, जो अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. वैसे तो निगार सुल्ताना कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन फिल्म मुग़ल-ए-आजम में उनका बहार बेगम का किरदार सबसे पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में निगार सुल्ताना ने अपनी खूबसूरती से मधुबाला को कड़ी टक्कर दी थी. यहां तक कि लोग उन्हें मधुबाला से भी खूबसूरत कहने लगे थे.
हैदराबाद में हुआ था निगार सुल्ताना का जन्म |Nigar Sultana Personal Life
यह भी पढ़ें
निगार सुल्ताना का जन्म 21 जून 1932 को हैदराबाद में हुआ था. निगार ने कभी नहीं सोचा था कि आगे जाकर वे अभिनय में नाम कमाएंगी. कम उम्र में जब उनके पिता का निधन हुआ तो उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी भी आ गई. ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. 14 साल की उम्र में निगार सुल्ताना 1946 में आई फिल्म रंगभूमि में दिखीं. निगार ने निर्देशक एस एम युसूफ से शादी की, जिनसे उन्हें हीना कौसर हुईं. हीना भी अपने दौर की जाने-मानी एक्ट्रेस बनीं.
मुग़ल-ए-आजम में ‘बहार बेगम’ से मिली पहचान| Bahar Begum Of Mughal-E-Azam
शादी के कुछ साल बाद उन्हें के आसिफ ने अपनी फिल्म मुग़ल-ए-आजम में बहार का रोल ऑफर किया. इस रोल से निगार के पति युसूफ खुश नहीं थे. दरअसल, के आसिफ रंगीन मिजाज थे ऐसे में युसूफ नहीं चाहते थे कि निगार उनके साथ काम करें. लेकिन निगार ये रोल करना चाहती थीं और फिर वही हुआ जिसका डर युसूफ को था. निगार के आसिफ के प्यार में पड़ गई और दोनों ने शादी कर ली. हालांकि बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया. कहते हैं कि बाद में निगार की माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें घर चलाने के लिए फर्नीचर की दुकान खोलनी पड़ी. आसिफ और निगार के दो बच्चे भी हुए, जिनका पालन पोषण एक्ट्रेस ने काफी संघर्षों के साथ किया.
[ad_2]
Source link