This Actress Came From Tibet Had To Change Religion For Studies Bollywood Gave Her Identity Became Top Actress

[ad_1]

तिब्बत से आई थी ये एक्ट्रेस, पढ़ाई के लिए बदलना पड़ा धर्म, बॉलीवुड ने दिया नाम और बन गई सुपरस्टार

तिब्बत से आई थी ये एक्ट्रेस

नई दिल्ली :

तकदीर किसे कहां से कहां ले जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. बॉलीवुड में भी एक ऐसे ही लेजेंड्री एक्ट्रेस रहीं. जिनकी जिंदगी घूमते घूमते उन्हें इस ग्लैमर से भरी दुनिया में लेकर आ गई. इस एक्ट्रेस की जिंदगी शुरू हुई तिब्बत से, स्कूली पढ़ाई हुई दार्जिलिंग से और फिर माया नगरी के बुलावे पर तकदीर मुंबई ले आई. जहां उनकी पहचान बनी एक्ट्रेस लतिका (Actress Latika) के रूप में, जिन्होंने बीटाउन के बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर्स के साथ काम किया. आइए जानते हैं कौन थीं एक्ट्रेस लतिका.

एक्ट्रेस लतिका का सफर 

ऑस्ट्रेलियाई पिता और तिब्बती मूल की लतिका का असल नाम हूंगू लामू था. लतिका जब बहुत छोटी थीं तब ही उनके पिता चल बसे. मां ने दूसरी शादी की तो लतिका को अनाथ आश्रम जाना पड़ा. जिसे एक स्कॉटिश मिशनरी संचालित करती थी. उसमें दाखिले के लिए लतिका को ईसाई बनना पड़ा. बाद में सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ तो लतिका भी उनके साथ ही मुंबई आ गई. इस तरह लतिका ने पहली बार मुंबई में कदम रखा. जहां से उनकी तकदीर बदलने वाली थी.

लतिका को इस तरह मिला फिल्मों में काम

लतिका जहां रहा करती थीं वहां उनके पड़ोस में एक कथक डांसर रहती थीं. उन्हें देखकर लतिका की भी फिल्मों में काम करने की इच्छा जागी. एक दिन उस कत्थक डांसर के साथ वो मिनर्वा स्टूडियो पहुंची. जहां उन पर सोहराब मोदी की नजर पड़ी. उन्होंने लतिका को यही नाम यानी कि लतिका नाम दिया और साल 1944 में रिलीज हुई फिल्म परख में काम करने का मौका भी दिया. इस दौरान लतिका ने गोपीनाथ नाम की फिल्म में राज कपूर और जुगनू में दिलीप कुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ भी काम किया. 1944 से 1949 तक लतिका ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए. साल 1949 में उन्होंने मशहूर कॉमेडी एक्टर गोप से लव मैरिज की और फिल्मों को अलविदा कह दिया.

[ad_2]

Source link

x