The Public Was Shocked After Seeing Strawberry And Blueberry Samosas And Said – Brother, The Poisonous One Is Left. – स्ट्राबेरी और ब्लूबेरी समोसे को देख सदमे में पहुंची जनता, कहा
[ad_1]

समोसे को भारत में बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाता है. इसे लोग हर मौके पर खाते हैं. भूख लगे या ना लगे लोग 1-2 समोसे तो ऐसे ही खा जाते हैं. देखा जाए तो समोसा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़ी आसानी से मिल जाता है. हालांकि कई लोग ऐसे हैं, जो समोसे के साथ प्रयोग करते हैं. यूं तो समोसे में आलू या चिकन/मटन भरकर परोसा जाता है, मगर आजकल मार्केट में कई प्रकार के मिलते हैं. कहीं पनीर वाले समोसे मिलते हैं, तो कहीं मैग्गी वाले. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग बेहद गुस्से में नज़र आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में दो फ्लेवर के समोसे हैं. एक स्ट्राबेरी वाला समोसा है और दूसरा ब्लूबेरी वाला. इस वीडियो को देखने के बाद जनता सदमे में है. लोग कमेंट कर कह रहे हैं कि भाई समोसे ने किसी का क्या बिगाड़ रखा है. लोग इसके साथ क्यों प्रयोग करते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 61 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई एक हार्पिक समोसा भी बना दो. एक अन्य यूज़र ने फनी अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, बस करो! अब ट्रॉमा मत दो.
[ad_2]
Source link