The Guarantee Of Making India A Developed Nation Is Modis Guarantee: Yogi Adityanath – भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी’ है : योगी आदित्यनाथ

[ad_1]

aji3j9sg yogi The Guarantee Of Making India A Developed Nation Is Modis Guarantee: Yogi Adityanath - भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी’ है : योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा, ”हम सभी भारतीयों का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने. इसके लिए आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त करना होगा. देश की जनता की खुशहाली से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा.”

आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ”पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था, मिलता था तो केवल चूरन. योजनाओं में भ्रष्टाचार और बंदरबांट होती थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म कर दिया. यही ‘मोदी की गारंटी’ है और इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन प्रदेश की हर ग्राम सभा में किया जा रहा है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य यही है कि जो लोग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं वो अपने अनुभव ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के माध्यम से अभिव्यक्त करें.

उन्होंने कहा कि जो लोग योजनाओं से अब तक लाभान्वित नहीं हुए हैं, उनके लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गये हैं, जहां वह योजनाओं के लिए पंजीकरण करा सकेंगे और यहां हाथों-हाथ पंजीकरण हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ जब जनता को बिना भेदभाव के देने का कार्य होता है, तो उसके पीछे सरकार के संकल्प दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले, इसके लिए गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. उत्तर प्रदेश में 526 वीडियो वैन भी इस कार्य में लगाई गई हैं.

मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि इस जिले में अब भय और आतंक नहीं बल्कि विकास है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से पहले छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया. साथ ही धात्री महिलाओं को पोषण पोटली भी वितरित की. इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच से अपने अनुभवों को साझा किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

x