Teri Meri Doriyaann Update Sahiba Romance With Angad In Marathi Look In TMD Upcoming Episode Viral Video

[ad_1]

Teri Meri Doriyaann: मराठी मुल्गी बनकर अंगद संग होगा साहिबा का रोमांस, वायरल वीडियो में तेरी मेरी डोरियां का शूट देखने ठहरे दर्शक

Teri Meri Doriyaann तेरी मेरी डोरियां सीरियल की शूटिंग से वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली:

Teri Meri Doriyaann Written Update In Hindi: हिमांशी पराशर और विज्येंद्र कुमेरिया स्टारर तेरी मेरी डोरियां सीरियल टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 सीरियल में शुमार है, जिसके चलते फैंस को इंतजार रहता है कि आगे सीरियल में साहिबा और अंगद की कहानी क्या मोड़ लेती है. इसी बीच गलतफहमियों के बाद साहिबा-अंगद के बीच रोमांटिक ट्रैक शुरु हो गया है, जिसे दर्शक काफी समय से मिस कर रहे थे. वहीं अब एक तेरी मेरी डोरियां के आउटडोर शूट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंगद और साहिबा रोमांस करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हिमांशी पराशर यानी साहिबा को मराठी मुल्गी बनकर अंगद यानी विज्येंद्र के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. गाना सैलाब फिल्म का हमको आज कल है सॉन्ग है. वहीं इस गाने में दोनों एक्टर्स समुद्र किनारे शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल तेरी मेरी डोरियां में अंगद के हमशक्ल सनी की एंट्री हुई है, जिसे देखकर साहिबा के पैरों तले जमीन खिसक गई है. इसके चलते वह हैरान परेशान नजर आ रही है. जबकि कीरत की शादी का ट्रैक सीरियल में आता हुआ दिख रहा है. जहां वीर अपने प्यार का इजहार करेगा. जबकि कीरत की बेइज्जती गुरलीन करती हुई नजर आएगी.  



[ad_2]

Source link

x