team india break pakistan and west indies record after 30 years with test series win over england | टीम इंडिया ने पाकिस्तान का कीर्तिमान किया ध्वस्त, वेस्टइंडीज भी पीछे छूटा
[ad_1]
टीम इंडिया ने पाकिस्तान का कीर्तिमान किया ध्वस्त, वेस्टइंडीज भी पीछे छूटा
India vs England Test Series Record : भारतीय टीम ने रांची में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 5 विकेट से हराकर नए नए कीर्तिमान रचने का काम किया है। जहां भारतीय टीम के बनाए गए रिकॉर्ड अच्छे लग रहे हैं, वहीं रिकॉर्ड तो इंग्लैंड ने भी बनाए, लेकिन ये ज्यादातर शर्मसार करने वाले ही हैं। इस बीच भारतीय टीम ने पाकिस्तान का भी एक कीर्तिमान तार तार कर दिया है, जो उसने साल 1982 से लेकर 1994 तक बनाया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मामले में अभी भी नंबर एक पर है।
अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज न हारने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम
दरअसल अपने देश में सबसे ज्यादा लंबे समय तक कोई भी टेस्ट सीरीज न हारने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया ने ही बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1993 से लेकर साल 2008 तक अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी। ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 28 सीरीज में ऐसा किया था। इसके बाद नजर डालें तो यहां नाम पाकिस्तान का आता था। पाकिस्तानी टीम ने साल 1982 से लेकर 1994 तक अपने घर पर कोई सीरीज नहीं गंवाई थी। लेकिन इस पाकिस्तान टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया का कब्जा हो गया है। यहां ये ध्यान रखिएगा कि ये टीमें सीरीज हारी नहीं हैं, जीती गई हैं या फिर बराबरी पर खत्म हुई हैं।
भारतीय टीम अपने घर पर पिछली 17 टेस्ट सीरीज से नहीं हारी
भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 4 मैच होने पर 3-1 से अपने नाम कर लिया है। अगर अगर आखिरी मैच भी भारत जीत जाता है तो ये आंकड़ा 4-1 भी हो सकता है। भारतीय टीम साल 2013 से लेकर अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज अपने घर पर नहीं हारी है। भारतीय टीम ने ये कारनामा पिछली 17 सीरीज में किया है। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर खिसक गया है। भारती टीम का सिलसिला अभी जारी है, जो कुछ और सीरीज तक जारी रह सकता है।
पाकिस्तान के साथ ही वेस्टइंडीज भी पीछे छूटा
पाकिस्तान के अलावा वेस्टइंडीज ने भी 16 सीरीज अपने घर पर नहीं गंवाई थीं। ये कारनामा टीम ने साल 1974 से 1994 के बीच किया था। ये वो दौर था, जब वेस्टइंडीज में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों की लंबी चौड़ी फौज हुआ करती थी। यानी भारत ने एक ही झटके में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले भारत ने साल 1987 से लेकर साल 1999 तक 14 सीरीज और साल 2004 से लेकर 2012 तक भी लगातार 14 सीरीज न हारने का रिकॉर्ड बनाया था। इससे समझा जा सकता है कि भारत में आकर आज भी किसी भी टीम के लिए सीरीज जीतना किसी किले को जीतने से कम नहीं होता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
बेन स्टोक्स, जो रूट और एंडरसन का शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा तो सोचा भी ना होगा
[ad_2]
Source link