Teacher Taught A Unique Lesson While Singing Used Kareena Kapoor Name To Remember Chemistry Formula Video Viral

[ad_1]

केमिस्ट्री का फॉर्मूला सिखा गई 'करीना', टीचर ने खोजा पढ़ाने का अनोखा तरीका

गाते-गाते टीचर ने पढ़ाया अनोखा पाठ, केमिस्ट्री का फॉर्मूला याद कराने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़

साइंस के कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं, जिनके चैप्टर्स अक्सर बच्चों को मुश्किल लगते हैं. चाहे मैथ्स हो या फिर केमिस्ट्री इसके मैथड्स और फार्मूला याद करना आसान नहीं होता है, लेकिन एक टीचर ने पढ़ाने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला, जिससे फार्मूला याद करना बच्चों का खेल बन गया है. इस अनोखे टीचर का पढ़ाने का मजेदार तरीका इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों को अपने दिन याद आ गए

यह भी पढ़ें

केमिस्ट्री के फॉर्मूले याद कराने का तरीका (Tips for Teaching Science Subjects)

इंस्टाग्राम पर Kelvin Institute नाम के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक टीचर ब्लैक बोर्ड पर केमिस्ट्री के कुछ फॉर्मूले लिख कर उसे याद करने का मजेदार तरीका सिखा रहे हैं. ये टीचर गाना गाते हुए फॉर्मूला पढ़ाते हैं और उनके इस गाने में करीना कपूर से लेकर कई लग्जरी गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. फार्मूला सिखाते हुए मास्टर जी गाते हैं, ‘करीना ने कार मांगी ऑटो जेन फरारी, फिर भी है क्यों मिली सिल्वर ऑडी गाड़ी.’

यहां देखें वीडियो

यूजर्स को याद आए अपने दिन (Innovative Teaching Methods in Science)

शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अब तक इस पर 6 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग पढ़ाने की इस ट्रिक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे मजेदार बता रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स ने अपने ऐसे अलबेले टीचर्स को याद किया, जो कुछ इसी अंदाज में पढ़ाते थे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे टीचर करीना नहीं कैटरीना कहते थे.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दसवीं क्लास की याद आ गई.’ जबकि तीसरे ने लिखा, ‘इस जीनियस टीचर को सैल्यूट.’



[ad_2]

Source link

x