T20 World Cup Super 8 Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से सेमीफाइनल खेलेंगे अगर… कॉमेंटेटर ने साफ कर दी तस्वीर

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. अगर अफगानिस्तान कोई चमत्कार नहीं करता तो कोई भी टीम भारत को सेमीफाइनल खेलने से नहीं रोक सकती. सेमीफाइनल के इसी समीकरण के चलते ही दिनेश कार्तिक को भी भरोसा है कि ग्रुप-1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गई है. खासकर ग्रुप-1 से जहां भारत ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. भारत इस ग्रुप में अपने दोनों मैच जीतकर 4 अंक के साथ पहले नंबर पर है. उसका नेट रनरेट (2.425) भी बहुत उम्दा है. आस्ट्रेलिया 2 अंक और 2.471 नेट रनरेट के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है.

T20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे अधिक छक्के, भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 17 साल पुराना इतिहास ध्वस्त

बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर
बांग्लादेश की टीम अपने दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब ग्रुप 1 में भारत समेत 3 टीमें ही सेमीफाइनल की रेस में हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं. इन दोनों टीमों का मैच आज (23 जून) को है. अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो वह भारत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.

अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो…
अगर अफगानिस्तान उलटफेर करता है और ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प बन जाएगी. अगर अफगानिस्तान जीता तो उसके ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2 अंक हो जाएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच अहम हो जाएंगे. तब अफगानिस्तान के पास मौका होगा कि वह बांग्लादेश को हराकर अपने 4 अंक कर ले. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के भी तभी 4 अंक होंगे जब वह भारत को हराए. अगर यह सब होता है यानी अफगानिस्तान की टीम अपने अगले दोनों मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराए तो ग्रुप में टॉप-3 टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे. फिर नेट रनरेट से तय होगा कि कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.

डीके को अफगानिस्तान से ज्यादा उम्मीद नहीं 
अब आप जान चुके हैं कि भारत के सेमीफाइनल खेलने की संभावना कितनी अधिक है. ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी मजबूत है. यही कारण था कि जैसे ही भारत ने बांग्लादेश को हराया तो कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर अफगानिस्तान उलटफेर नहीं करता तो इस ग्रुप (वन) से भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल खेलेंगे. साफ है कि डीके को अफगानिस्तान से ज्यादा उम्मीद नहीं है कि वह भारत या ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ सके.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Bangladesh, T20 World Cup

[ad_2]

Source link

x