Sunil Grover Seen Selling Hot Dogs On The Streets Fans Said He Will Do All The Jobs Now – ई-रिक्शा चलाने के बाद अब सड़कों पर हॉट डॉग बेचते दिखे सुनील ग्रोवर, यूजर्स बोले

[ad_1]

ई-रिक्शा चलाने के बाद अब सड़कों पर हॉट डॉग बेचते दिखे सुनील ग्रोवर, यूजर्स बोले- ये दुनिया की सब जॉब करेंगे

सुनील ग्रोवर ने सड़क पर बेची हॉट डॉग

नई दिल्ली :

कभी ‘गुत्थी’ बनकर तो कभी ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ बनकर, एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लोगों को खूब हंसाया है. कपिल शर्मा के साथ मिलकर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में उन्होंने खूब रंग जमाया था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. फैंस काफी समय से एक बार फिर दोनों को साथ देखना चाह रहे हैं. कपिल और सुनील के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि अब एक बार फिर उनके दोनों चहेते सितारे नेटफ्लिक्स के शो में साथ नजर आने वाले हैं. इस बीच सुनील ग्रोवर अपने अजब-गजब कारनामों से फैंस को चौंका रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें सड़कों पर ई रिक्शा चलाते देख गया था तो वहीं अब वह ठेले पर हॉट लॉग और पेटीज बेचते नजर आए.   

यह भी पढ़ें

सुनील ने ठेले पर बेटे हॉट डॉग

सुनील ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्हें सड़क किनारे ठेले पर हॉट डॉग बनाते और बेचते देखा जा सकता है. सुनील बड़े से तवे पर ब्रेड रखकर सेंकते नजर आते हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, मांगता है? वीडियो में उन्हें ग्रे कलर की जैकेट और ब्लैक ट्रैक पैंट पहने कैजुअल लुक में देखा जा रहा है.

फैंस ने कहा- इनको सब कुछ करना है

वीडियो पर अब तक 42 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, हद से गुजर कर ये हॉट डॉग खाना है. दूसरे ने लिखा, जौमेटो पर हो या सेल्फ सर्विंग मॉडल है..काफी यमी दिख रहा है. तीसरे ने लिखा, हां हमको मांगता है. एक अन्य ने लिखा, ये दुनिया की सब जॉब करेंगे. 



[ad_2]

Source link

x