Sunidhi Chauhan reaction on lobbying in music industry unpleasant experiences career

[ad_1]

Sunidhi Chauhan Career: सिंगर सुनिधि चौहान बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं. सुनिधि के कॉन्सर्ट भी काफी चर्चा में रहते हैं. वो म्यूजिक इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड आर्टिस्ट में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में लॉबिंग और पेमेंट को लेकर बात की.

बॉलीवुड में नहीं मिलते पैसे?
पॉडकास्ट में राज शमानी ने सवाल किया है कि ऐसा सुना जाता है कि एक ही गाने के कुछ हिस्से कई सिंगर्स से गवाए जाते हैं और फिर जिसे सिलेक्ट किया जाता है उसे पेमेंट मिलती है बाकियों को नहीं तो क्या बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते? इस पर सुनिधि ने कहा- सामान्य तौर पर पेमेंट न मिलना एक सामान्य घटना है.

इसी के साथ सुनिधि ने कहा कि जो सिंगर फेमस है उसके पास ये अधिकार है कि वो अपने पैसे मांग सकता है. वहीं सामान्य तौर पर सभी सिंगर्स के पास ये ऑप्शन होता है कि वो गाना गाने से पहले अपने पैसे ले लें या गाने के बाद ले लें. ताकि कोई किसी को दोषी न ठहारा पाए.


‘मुझे कई फिल्मों का पैसा नहीं मिला’

आगे सुनिधि ने कहा- मुझे कई फिल्मों के लिए पैसे नहीं मिले हैं, यहां तक कि आज भी मुझे कई गानों के पैसे नहीं मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि वो देते नहीं हैं, कई बार वो पूछते हैं और मैं चूज करती हूं कि इस गाने के लिए मुझे पैसे नहीं चाहिए. कुछ जगहों पर मैं मदद करना चाहती हूं पर मैं अपना पैसा बताती हूं और गाना गाती हूं. आप किसी के ईगो को हर्ट नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हर कोई आपकी तरह नहीं सोचता है. आप कैसा महसूस कर रहे हैं शायद ये वो न समझ पाएं.

बॉलीवुड में होती है लॉबिंग
 
इसके अलावा सिंगर ने इंडस्ट्री में लॉबिंग को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में लॉबिंग होती है. उन्होंने कहा- हर जगह लॉबिंग होती है, अवॉर्ड फंक्शन में, म्यूजिक, फिल्म और रियलिटी शो में भी. ये ऐसा है कि आप अवॉइड नहीं कर सकते हो. आप अपना काम करते हो और अगर आप इंवॉल्व होना चाहते हो तो चीजों को ठीक करने के लिए ऐसा करते हैं.
 

ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी को फिल्म के सेट पर आया गुस्सा, रघु राम के साथ झगड़े का सामने आया वीडियो हुआ वायरल



[ad_2]

Source link

x