Sridevi Jaya Prada Dance On Dola Re Dola Viral Fans Shocked Said Better Than Aishwarya Madhuri Watch Video – श्रीदेवी-जया प्रदा का डोला रे डोला गाने पर डांस देख हैरान रह गए लोग, बोले
[ad_1]

श्रीदेवी-जया प्रदा का ‘डोला रे डोला’ गाने पर डांस हुआ वायरल
नई दिल्ली :
संगीत के सुरों पर बिजली की तरह डांस करतीं माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय अलग ही जादू बिखेरती हैं. फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला पर क्लासिक्ल डांस के सटीक स्टेप्स, चेहरे के एक्सप्रेशन्स और एनर्जी सब कुछ लाजवाब, जिस पर सोने पर सुहागा है उनका पारंपरिक ड्रेसअप. वैसे तो माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय डांस के मामले में लाजवाब हैं, लेकिन उनसे पहले के दौर की दीवाज क्लासिकल इंडियन डांस के मामले में और भी ज्यादा कमाल की हैं. न हो यकीन तो आप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो देख सकते हैं, जिसे देखकर यही कहेंगे कि भई कमाल ही कर दिया.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर मेगास्टार श्रीदेवी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को म्यूट पर सुनेंगे तब भी उस दौर की क्लासिकल डांसर और उम्दा एक्ट्रेस श्रीदेवी और जयाप्रदा का डांस आपको मोह लेगा और अगर म्यूजिक ऑन करके देखेंगे तो जरा हैरानी होगी. इन दोनों के इस पुराने डांस वीडियो को डोला रे डोला गाना लगाकर एडिट किया गया है. ये प्रयोग दोनों के फैंस को तो खासा पसंद आ रहा है. दोनों अपने अपने दौर की बेहद ही हुनरमंद कलाकार हैं, जिनका डांस के मामल में भी कोई मुकाबला नहीं रहा है.
दोनों एक्ट्रेसेस का डांस तो यूजर्स को पसंद आ ही रहा है. इसके साथ ही अधिकांश यूजर्स को पुराने डांस पर डोला रे डोला गाना फिट करना बहुत पसंद आ रहा है. यूजर्स इस एडीटिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा कि ये कमाल की एडीटिंग है. एक यूजर ने लिखा कि डांस तो अच्छा है ही एडीटिंग भी बहुत अच्छी की गई है. कुछ यूजर्स श्री देवी और जया प्रदा के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
[ad_2]
Source link