Sooryavansham Heera Love Gauri Aka Rachna Banerjee Completely Changed After 24 Years See Pics – सूर्यवंशम के हीरा का प्यार गौरी का बदल गया है लुक, 24 साल बाद रचना बनर्जी को देख फैंस कहेंगे
[ad_1]

सूर्यवंशम के हीरा का प्यार गौरी का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:
साल 1999 में आई फिल्म सूर्यवंशम तो आपको याद ही होगी. ये टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपने बचपन की दोस्त गौरी से बेइंतहा प्यार करते हैं और उसे पढ़ाने और आगे बढ़ाने में भी मदद करते हैं. लेकिन गौरी अनपढ़ हीरा से शादी करने से इनकार कर देती है. इस फिल्म में गौरी का किरदार निभाया था रचना बनर्जी ने. रचना बनर्जी बनर्जी, बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम है.
फिल्म सूर्यवंशम में मासूम सी और बेहद खूबसूरत दिखने वाली रचना ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ की ये हीरोइन आजकल कहा हैं और कैसी दिखती हैं.
रचना बनर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ और उन्होंने बंगाली सिनेमा से फिल्मों में कदम रखा. रचना मिस कोलकाता का खिताब भी जीत चुकी हैं. इसके अलावा मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में वह मिस ब्यूटीफुल स्माइल चुनी जा चुकी हैं. रचना की मुस्कान सच में बेहद खूबसूरत है.
रचना ने बांग्ला के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. बंगाल के मशहूर एक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ उन्होंने 35 फिल्में की हैं.
रचना जी बंगला पर आने वाले शो दीदी नंबर वन को लंबे समय तक होस्ट करती रहीं. भले ही वो बॉलीवुड से दूर हो लेकिन बांग्ला सिनेमा में अब भी एक्टिव हैं और बेहद मशहूर हैं. रचना ने प्रबल बसु से शादी की और उनका एक बेटा भी है.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
Featured Video Of The Day
बदल जाएगी मौत की धारा, नए आपराधिक क़ानून की ABC.. सौरभ शुक्ला के साथ
[ad_2]
Source link