sonam kapoor rejected mani ratnam kadal anil kapoor wanted her to take up the project

[ad_1]

Mani Ratnam Kadal: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल दूरी बनाई हुई है. वो अपने बेटे की परवरिश में बिजी हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देती रहती हैं. सोनम कपूर अपनी एक्टिंग के साथ बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर भी जानी जाती हैं.अपने स्टेटमेंट की वजह से सोनम सुर्खियों में भी बनी रहती हैं. सोनम ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सावंरिया से की थी. पर क्या आपको पता है एक बार सोनम कपूर ने लेजेंडरी फिल्ममेकर मणि रत्नम के साथ कदल फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से सोनम ने मणि रत्नम के साथ काम करने से मना किया था.

रिपोर्ट्स की माने तो लैंगवेज बैरियर की वजह से सोनम कपूर ने मणि रत्नम के साथ काम करने से मना कर दिया था. हालांकि सोनम ने कभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया था. रिपोर्ट्स की माने तो सोनम को लगता था कि इसका नेगेटिव इंपेक्ट पड़ेगा लेकिन अनिल कपूर चाहते थे कि उनकी बेटी इस प्रोजेक्ट पर काम करे.

सोनम कपूर ने नहीं किया कमेंट
अनिल कपूर के प्रोजेक्ट में काम करने के बारे में कहने के बाद भी सोनम इस फिल्म के ऑफर को छोड़ना चाहती थीं.  सोनम से जब रीजनल लैंग्वेज फिल्म को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने एक बार मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू कहा था कि  वो मणि सर के साथ काम को लेकर कमेंट नहीं करना चाहती हैं. सोनम ने कहा था- वो प्लेयर के बाद कुछ शानदार करना चाहती हैं लेकिन कुछ कंफर्म नहीं किया था.

मणि रत्नम की कदल की बात करें तो ये 2013 में आई थी. इस फिल्म में गौतम कार्तिक, अर्जुन सरजा, अरविंद स्वामी, तुलासी नायर और लक्ष्मी मंचु अहम रोल निभाते नजर आए थे. गौतम और तुलासी दोनों ने कदल से डेब्यू किया था. वहीं इस फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया था.

सोनम कपूर के एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2007 में सावरिया से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Cast Fees: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के लिए जितेंद्र कुमार ने कितनी फीस की चार्ज? जानिए यहां

[ad_2]

Source link

x