Some Rare And Old Pictures Of Indian Politicians Goes Viral In Social Media
[ad_1]
राजनीति की दुनिया भले ही आपसी प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्विता पर चलती हो, लेकिन असल जीवन में राजनेता भी एक-दूसरे के दोस्त होते हैं. कुछ राजनेताओं का साथ और दोस्ती तो ऐसी रही है कि, प्रदेश की सियासत और सरहदों के फासले भी उनकी दोस्ती पर असर नहीं डाल पाए. कुछ पुरानी तस्वीरें राजनीति की स्याह और उलझी हुई मानी जाने वाली दुनिया की ऐसी ही निखरी छवि पेश करती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें तीन नेता दिखाई दे रहे हैं, जो कि सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं. इनमें एक नेता ऐसा भी है, जो डिप्टी सीएम रहा है. साउथ और नॉर्थ की सियासी दोस्ती को बखूबी बयां करती है ये तस्वीर, जिसमें मौजूद चार युवा राजनेताओं को आपने पहचाना क्या.
यहां देखें पोस्ट
1970s :: Identify These Young Politicians ? pic.twitter.com/Fiau2glors
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) September 9, 2023
राजनेताओं की दोस्ती
इंडियन हिस्ट्री पिक्स की शेयर की इस तस्वीर में नजर आ रहे चारों युवक आज देश की राजनीति के तजुर्बेकार नेताओं में तब्दील हो चुके हैं. तीन का अनुभव तो इतना ज्यादा है कि, वो अपने अपने राज्यों की बतौर सीएम कमान भी संभाल चुके हैं और एक को डिप्टी सीएम और मंत्री बनने का मौका मिल चुका है. अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए हों तो हम बताते हैं कि, ये कौन हैं. बाएं से पहले नंबर पर बैठे हैं वाय एस राजशेखर रेड्डी, जो आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. दूसरे नंबर पर हैं चंद्रबाबू नायडू, ये भी आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. तीसरे नंबर पर हैं गुलाम नबी आजाद, जो जम्मू कश्मीर के सीएम रह चुके हैं. चौथे हैं केई कृष्णमूर्ति, जो आंध्र प्रदेश के ही डिप्टी सीएम और मंत्री भी रह चुके हैं.
आजाद की नई पार्टी
इस तस्वीर की खास बात ये है कि वायएसआर, चंद्रबाबू नायडू और गुलाम नबी आजाद तीनों ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. जिसमें से दो ऐसे हैं जो बाद में अलग होकर दूसरी पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं. चंद्रबाबू नायडू 1983 में कांग्रेस छोड़ कर तेलुगू देशम पार्टी का हिस्सा बन गए. गुलाम नबी आजाद ने कुछ ही समय पहले कांग्रेस से किनारा किया है. इसके बाद उन्होंने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से अपनी पार्टी भी बनाई. तस्वीर को सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर डेढ़ लाख से अधिक बार देखा गया है.
[ad_2]
Source link