Silver Payal Cleaning Tips, Cleaning Hacks – गंदी चांदी की पायल को इस पत्ती से करिए साफ, बिल्कुल चमक जाएगी Anklet

[ad_1]

गंदी चांदी की पायल को इस पत्ती से करिए साफ, बिल्कुल चमक जाएगी Anklet

आप नए टूथपेस्ट (Toothpaste)  का इस्तेमाल कर पूजा के बर्तनों और मूर्तियों को साफ कर सकते हैं.

Cleaning Hacks : शादीशुदा महिलाएं कुछ ऐसी ज्वैलरीज होती हैं जिसे रोज पहनती हैं. इसमें मंगल सूत्र, सोने की अंगुठी और पैर में चांदी की पायल और बिछिया शामिल है. ये सारे गहने डेली यूज में होने के कारण गंदे और काले पड़ जाते हैं जिसको समय-समय पर क्लीन करना पड़ता है. ऐसे में फिर आपको यहां पर कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से चांदी की ज्वैलरी को साफ कर सकती हैं, चुटकियों में. बिना देर किए आइए जानते हैं. 

यह भी पढ़ें

पानी गरम करने के लिए हीटिंग रॉड को ऐसे करें यूज, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत

चांदी की पायल चायपत्ती से कैसे साफ करें

– पायल को चायपत्ती से साफ करने के लिए सबसे पहले एक छोटे बर्तन में एक कप पानी डालिए.अब, इस पानी वाले बर्तन को चूल्हे पर गरम होने के लिए चढ़ा दीजिए. इसमें आधा चम्मच चायपत्ती डालिए और इसे 2 मिनट तक उबलने दीजिए. इसके बाद बर्तन में आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर मिलाकर उबलने तक इंतजार करिए. इसके बाद आप चांदी की पायल और बिछिए को लिक्विड में डालकर 2 मिनट तक उबलने दीजिए. इसके बाद पायल को निकालिए और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लीजिए. 

– इसके अलावा आप पानी में नींबू और नमक मिलाकर भी चांदी के बर्तन और गहने दोनों साफ कर सकती हैं. बस आपको इस पेस्ट को बर्तन और गहने पर पर गिराकर स्क्रब से साफ कर लीजिए.

– इसके अलावा एक और आसान तरीका है गहनों और बर्तनों को साफ करने का वो है टोमैटा सॉस. इससे भी आपकी चांदी की पायल चमक जाएगी. इसके अलावा आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. 

– वहीं, चांदी के बर्तन और गहने को सैनिटाइजर में भिगोकर भी रख सकती हैं इससे भी उनमें खोई हुई चमक वापस आ जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

x