Silk Expo: आपने देखी है सोने की साड़ी? यहां 4 अक्टूबर तक करें खरीदारी, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

[ad_1]

3547385 HYP 0 FEATUREIMG 20231002 084414 Silk Expo: आपने देखी है सोने की साड़ी? यहां 4 अक्टूबर तक करें खरीदारी, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
 शिखा श्रेया/रांची. वैसे आपने तो कई तरह साड़ियां देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको सोने की चमचमाती साड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको देखने मात्र से ही आपका मन खुश हो जायेगा. साथ ही पहनने पर यह आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ काफी रिच और वाइब्रेंट लुक भी देगा. यह सोने की साड़ी प्योर मूलबेरी सिल्क की बनी हुई है, जिस वजह से यह शत प्रतिशत कंफर्ट का भी वादा करताी है.

दरअसल, यह सोने की साड़ी झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में चल रहे सिल्क एक्स्पों में मिल रही है, जहां पर यह सोने की साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. भले यह साड़ी की शॉपिंग करना हो या ना हो.पर महिलाएं एक बार बेंगलुरु से सिल्क साड़ी का स्टॉल लगाने आए शोमन के स्टॉल पर रुक कर इन साड़ी को जरूर निहारती है.

खास है सोने की यह साड़ी
इस साड़ी की खासियत यह है कि इसमें सोने का काम है. खासकर इसके पल्लू में आपको सोने के झालर मिलेंगे, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. शोमन बताते हैं इस तरह की साड़ी बेंगलुरु में हमारे कारीगर द्वारा तैयार की जाती है. एक साड़ी बनाने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है और चार से पांच कारीगर मिलकर इसे तैयार करते हैं.

ऐसे होता है तैयार
उन्होंने आगे बताया कि पूरे साड़ी में 10 ग्राम सोने का वर्क है. इसके अलावा इसमें 4.50 ग्राम चांदी का भी काम किया गया है. सबसे पहले तो एक लाल रेशम धागा लिया जाता है, उस धागे के ऊपर सोने के मेटल को लगाया जाता है और फिर खूबसूरत डिजाइन बनाई जाती है. डिजाइन में अधिकतर पीकॉक, टेंपल डिजाइन या पौराणिक कथाओं के चरित्र को बड़ी बारीकी से बनाया जाता है. साड़ी में मशीन का काम बिल्कुल नहीं होता, सिर्फ हाथ से काम होता है.

 बॉलीवुड अभिनेत्री की पसंद है यह साड़ी
शोमन बताते हैं बेंगलुरु में जब हम यह साड़ी तैयार करते हैं तो अधिकतर ऑर्डर मुंबई से आते हैं. अभिनेत्री या फिर अन्य कलाकारों द्वारा यह साड़ी ऑर्डर की जाती है. इसके अलावा महिला राजनेता जैसे जयाप्रदा और रेखा इन साड़ियों को अधिक पसंद करती हैं. सोने के साथ-साथ यह प्योर मूलबेरी सिल्क से तैयार होत हैं, इसलिए पहनने में यह काफी हल्का और आरामदाय है.

घर पर नहीं धोए जाती ये साड़िया
शोमन आगे बताते हैं बस साड़ी को धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है. यह साड़ी को सिर्फ ड्राई क्लीन की जाती है. घर पर साधारण सर्फ और साबुन का प्रयोग नहीं किया जाता. वही, कीमत की बात करें तो यह साड़ी की कीमत डेढ़ लाख रूपए हैं. यानी इस साडी की कीमत में या तो आप आईफोन 15 प्रो ले सकते हैं या फिर बुलेट या एक अच्छा खासा सोने का चैन आ जाएगा.

4 अक्टूबर तक लगेगा ये बाजर
तो अगर भी इस साड़ी को एक बार देखना चाहते हैं या फिर शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं. तो आप आजाइए रांची के होटल रेडिसन ब्लू में चल रहे सिल्क एक्सप्रो में, जो की 4 अक्टूबर तक चलने वाला है.

[ad_2]

Source link

x