Shruti Haasan Reaction On Her Marriage Rumours And Orry Calling Her Rude | बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट Orry ने Shruthi Haasan को कहा रूड तो भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं

[ad_1]

Shruthi Haasan On Orry: श्रुति हासन बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक काफी फेमस एक्ट्रेस है. श्रुति फिलहाल अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म प्रभास स्टारर सालार से सुर्खियां बटोर रही हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इन सबके बीच श्रुति ने सेलेब्स के फेवेरट ओरी के उन पर किए गए एक कमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि हर कोई हैरान रह गया है.

ओरी के कमेंट  पर भड़कीं श्रुति हासन
दरअसल ओरी ने श्रुति हासन को रूड कहा था. ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि ने हाल ही में रेडिट पर एक एएमए में दावा किया था कि जब वे एक-दूसरे से मिले तो श्रुति ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.  वहीं एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा कि वह नहीं जानती कि ओरी कौन है. उन्होंने कहा कि वह लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करती हैं जैसा लोग उनके साथ करते हैं. इस दौरान श्रुति नेउनकी शादी को लेकर उड़ी अफवाहों के बारे में भी खुलकर बात की.

श्रुति हासन ने कहा कौन है ओरी? 
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए श्रुति ने कहा, “मैं नहीं जानती कि वह (ओरी) कौन है. मैं अपना काम करने और अपनी जिंदगी जीने में बिजी हूं. मेरा ध्यान हमेशा उन लोगों पर रहा है जो मेरी लाइफ और मेरे आस-पास अच्छी एनर्जी लाते हैं. मैंने हमेशा ये कहा है, और मैं इस पर कायम हूं. मैं एक दर्पण की तरह हूं, मैं लोगों के साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार करती हूं जैसा मेरे साथ किया जाता है, और मुझे इसके लिए कभी रिग्रेट नहीं है.”

श्रुति हासन ने अपनी शादी के रूमर्स पर की खुलकर बात
सालार एक्ट्रेस ने अपनी शादी के रूमर्स पर रिएक्शन देते हुए कहा, “ये बहुत बचकाना है. मैं चाहती हूं कि जो लोग मुझे नहीं जानते वे मेरे बारे में बात न करें. मैंने अपनी जिंदगी पूरी खुलेपन और ईमानदारी से जी है. अगर मैं शादीशुदा होती तो मैं इसे क्यों छिपाती? मैंने एक क्लियरिफिकेशन पोस्ट की क्योंकि मेरा सोशल मीडिया इस खबर से स्पैम हो गया था… यह बहुत मजेदार था. मैं इस पर हंस रही थी.”

 


श्रुति हासन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन की लास्ट रिलीज फिल्म ‘सालार’ है. इस मूव में प्रभास सहित पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम रोल प्ले किया हैं. फिल्म में कई हिंसक दृश्य दिखाए गए हैं जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा है. वहीं श्रुति के पास कईं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी शूटिंग में एक्ट्रेस बिजी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ईशा ने दिया था अभिषेक को धोखा ! रिलेशनशिप में रहते हुए समर्थ जुरैल को भी कर रही थीं डेट, एक्टर के दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

 

 



[ad_2]

Source link

x