shilpa shetty husband raj kundra buy new car lotus eletre worth rs 2 55 crore see photos
[ad_1]

राज कुंद्रा के पास कई लग्जरी गाड़िया है. वहीं अब उनके कार कलेक्शन में एक और चमचमाती गाड़ी शामिल हो गई है.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक चमचमाती कार खरीदी है. हरे रंग की ये गाड़ी दिल्ली में रजिस्टर्ड है. इसका नंबर है ‘DL 02C 0001 TC 1’.

नई कार में राज कुंद्रा अपने बेटे के साथ घूमते हुए नजर आए. ये हरे रंग की शानदार गाड़ी लोटस इलेट्रे (Lotus Eletre) है.

सामने आई तस्वीरों में आप राज को अपनी नई कार में घूमते हुए देख सकते हैं. वे आगे की सीट पर बैठे हुए हैं. जबकि उनका बेटा वियान पीछे बैठा हुआ है.

लोटस इलेट्रे (Lotus Eletre) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपये है.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पहले से ही कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं. उनके कार कलेक्शन में Porsche Cayenne, BMW i8, Mercedes Benz GL350 CDI और Bentley Flying Spur शामिल है.

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी समीशा कुंद्रा भी है. समीशा का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.
Published at : 31 Jul 2024 06:36 PM (IST)
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link