Shashi Kapoor Slapped Poonam Dhillon Seen With Rekha In Front Of Everyone, When The Truth Came He Apologizing To Her

[ad_1]

रेखा के साथ दिख रही इस एक्ट्रेस को शशि कपूर ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, जब सच आया सामने तो मांगने लगे माफी

इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था

नई दिल्ली:

अगर आपको भी अपने पसंदीदा कलाकारों की पुरानी तस्वीर देखना पसंद है तो आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड की एक ऐसी एवरग्रीन एक्ट्रेस की तस्वीर जो 16 साल की उम्र में ही मिस इंडिया बन गई थी और इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में आकर उन्होंने न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग से भी करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. इतना ही नहीं आज भी इन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस ने बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा था पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.

यह भी पढ़ें

रेखा के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस कौन

इस थ्रोबैक पिक्चर को जरा गौर से देखिए यह फोटो 1983 में आई फिल्म निशान के दौरान की है, जिसमें रेखा नजर आ रही है और उनके साथ एक यंग और बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस आपको दिख रही होगी? क्या आप इस एक्ट्रेस को देखकर पहचान पाए हैं कि ये कौन हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों है, जो इस फोटो में बहुत ही यंग और खूबसूरत लग रही हैं.

बनना चाहती थीं डॉक्टर, लेकिन बन गई मिस इंडिया

पूनम ढिल्लों का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ और उनके पापा वायु सेवा में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. पूनम भी पढ़ने में बहुत होशियार थी और बचपन में वह डॉक्टर बनना चाहती थीं. तभी तो जब यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया तो उन्होंने ठुकरा दिया, क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेट करना चाहती थी, लेकिन 16 साल की उम्र में ही पूनम ढिल्लों ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया, इतना ही नहीं 1977 में वह फेमिना मिस इंडिया भी बनीं.

शशि कपूर ने जड़ दिया था थप्पड़ 

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने पूनम ढिल्लों को थप्पड़ मारना था लेकिन शशि कपूर ने उन्हें बिना कुछ बताए यश चोपड़ा के एक्शन बोलते ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. शशि कपूर ने सीन को रियल दिखाने के लिए उन्हें इस तरह से थप्पड़ मारा था. बाद में शशि कपूर ने बाद में पूनम ढिल्लों से माफी भी मांगी थी.

ऐसा रहा पूनम ढिल्लों का फिल्मी करियर

पूनम ढिल्लों के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1978 में आई फिल्म त्रिशूल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह नूरी, काला पत्थर, रेड रोज, बसेरा, यह वादा रहा, निशान, लैला, जमाना, नमस्ते लंदन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2013 में नई पहचान डेली सोप के जरिए टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया. 



[ad_2]

Source link

x