Share Market Today: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 677 अंक फिसला, 19,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

[ad_1]

adani shares Share Market Today: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 677 अंक फिसला, 19,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

हाइलाइट्स

टॉप गेनर- Divis Labs, Nestle India, HUL, Tech Mahindra और Asian Paints
टॉप लूजर- Hero MotoCorp, Tata Motors, Tata Steel, NTPC और Bajaj Finserv
मंगलवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए थे बंद

नई दिल्ली. खराब ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार का मूड बिगाड़ दिया. सेंसेक्स-निफ्टी आज 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. ऑटो, बैंक, रियल्टी और तेल एवं गैस में भी 1 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 676.53 अंक या 1.02 फीसदी गिरकर 65782.78 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 207.00 अंक या 1.05 फीसदी टूटकर 19526.50 पर बंद हुआ है.

बुधवार के कारोबार में Divis Labs, Nestle India, HUL, Tech Mahindra और Asian Paints निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Hero MotoCorp, Tata Motors, Tata Steel, NTPC और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों का एक दिन में ₹3.5 लाख करोड़ डूबा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2 अगस्त को घटकर 303.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यान 1 अगस्त को 306.80 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज करीब 3.49 लाख करोड़ रुपये घटा है.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: कौड़ियों के शेयर ने बना दिया करोड़पति, किस्‍मत वालों ने ही लगाया दांव, 20 साल में वारे-न्‍यारे

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 66,459.31 पर बंद हुआ था. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 20.25 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 19,733.55 अंक पर बंद हुआ था.

फिच ने अमेरिका की रेटिंग को एएए से घटाकर एए प्लस किया
सुस्ती से जूझ रहे यूएस को एक और तगड़ा झटका लगा है. रेटिंग एजेंसी फिच ने इसकी रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया है. 2011 के बाद 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब यूएस की रेटिंग घटाई गई है. देश की कमजोर होती आर्थिक स्थिति और बढ़ते कर्ज के कारण इसकी रेटिंग में गिरावट आई है. इससे पहले एसएंडपी ग्लोबल ने देश की रेटिंग घटाई थी. फिच का कहना है कि पिछले 2 दशक में देश कई बार कमजोर गवर्नेंस के चलते आर्थिक संकट से घिरा है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

[ad_2]

Source link

x